अयोध्या: मेडिकल कॉलेज से मेडिकल सामग्री की चोरी, प्रधानाचार्य ने की डीएम व एसएसपी से शिकायत

अयोध्या। राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज से रातों-रात मेडिकल का सामान पार किए जाने का मामला अब डीएम व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तक पहुँच चुका है। बताते चलें कि अस्पताल के सीसी कैमरे की फुटेज में यह देखने मे आया है कि छह अप्रैल को कई गत्तों में सामान ढोते हुए स्कूटी सवार दो लोग सीसीटीवी में कैद हुए हैं। सामान ढोने वाले यह लोग केंद्रीयकृत लैब के कर्मचारी बताए जा रहे हैं। इन गत्तों में कीमती रीजेंट्स समेत लैब के उपकरण होने की आशंका है।

स्कूटी सवार दो लोग रात 09:13 बजे मेडिकल कॉलेज के पुराने भवन में केंद्रीयकृत लैब की तरफ से दाखिल हुए। स्कूटी पोर्च में खड़ी करके अंदर गए और एक मिनट बाद दोनों हाथ में भारी-भरकम सील पैक चार गत्ते लिए दोनों बाहर आए। एक व्यक्ति ने स्कूटी स्टार्ट की और दूसरा गत्ते लादकर बैठ गया। इसके बाद वह रवाना हुए। मेडिकल का सामना पार करने का यह क्रम छह बार चला। किन्तु इस घटना से मेडिकल कॉलेज के जिम्मेदार अनभिज्ञ रहे। इस मामले में अधिकारियों की निगरानी भी संदेह के घेरे में है। सवाल है कि आखिर ऐसा कौन सा सामान है, जो इतनी भारी मात्रा में ले जाया गया। इसके बावजूद किसी को भनक तक नहीं लगी। सामान शॉर्ट भी नहीं हुआ ना ही कोई शिकायत हुई। इससे जिम्मेदारों की भूमिका भी संदिग्ध है।

क्या कहते हैं मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य
राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डा सत्यजीत वर्मा का कहना है कि सामान की चोरी करने वाले केंद्रीयकृत लैब के कर्मचारी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अस्पताल के बाहर ही सामान पहुंचाया गया । सामान तीन मिनट के भीतर ही स्कूटी सवार लोग सामान खपतकर वापस पहुंचे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि यह सामान या तो कर्मचारी के निजी लैब में रखा गया होगा या फिर अस्पताल के बाहर किसी वाहन में रखवाकर कहीं भेजवाया गया होगा। प्रधानाचार्य ने बताया कि सामान ढोते दिखा लैब कर्मी अस्पताल के सामने एक निजी लैब भी चलाता है।

नाका क्षेत्र में स्थित निजी ब्लडबैंक में भी उसके सेवाएं देने की चर्चा है। कुछ दिन पूर्व एक मामले में लेब में ताला जड़ने के भी उस पर आरोप लग चुके हैं। उन्होंने बताया कि सीसी कैमरे की पड़ताल में इस तरह की सूचना मिली है। पूरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। जिलाधिकारी को भी मामले से अवगत कराया गया है। मामले की जांच कराकर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में मैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलने जा रहा हूं। उनसे तत्काल कार्यवाही करने का अनुरोध करुंगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर