अयोध्या : बंदर का अंतिम संस्कार! धूमधाम से निकली शवयात्रा

अयोध्या। जनपद के मंगारी ग्रामसभा के कूरेभारी मौजा के शंकर शर्मा ने दुर्घटना में घायल बंदर की मृत्यु के बाद उसका अंतिम संस्कार किया। शंकर शर्मा अपनी टीम के साथ बंदर की शव यात्रा निकाली और फिर पूरे विधि-विधान से अंत्येष्टि की।

बंदर का अंतिम संस्कार करने की चर्चा पूरे जनपद में हो रही है। महज 25 वर्ष के शंकर शर्मा के मन में सेवा का यह भाव क्षेत्र में चर्चा का विषय बन चुका है। वे बेजुबान जानवरों का सहारा भी बन रहा है। उन्होंने इस कार्य से अद्भुत मिसाल पेश की है।

बता दें कि शंकर शर्मा सेवा के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। अब तक दर्जनों घायल व मृत जानवरों के लिए देवदूत बनकर कार्य कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई