अयोध्या : कवरेज रोकने को लेकर भास्कर व्यूरो के संग हुआ अभद्रता का प्रयास

अयोध्या। सरकार में जहां एक तरफ पत्रकारों के उचित सम्मान का दावा किया जाता रहता है वहीं सिविललाइंस क्षेत्र स्थित नगरनिगम के ठीक सामने चल रही अव्यवस्थित खुदाई के संबंध में रिपोर्टिंग करने पंहुचे भास्कर प्रतिनिधि के साथ कार्यदायी संस्था के ठेकेदार,कर्मचारियों द्वारा रिपोर्टिंग में बाधा पंहुचाने व पत्रकार के साथ अभद्रता करने का असफल प्रयास किया गया, परंतु पत्रकार के मुंह से नगर आयुक्त विशाल सिंह का नाम सुनते ही लोग पीछे हटे।

भास्कर प्रतिनिधि द्वारा बताया गया सुबह से ही नगरनिगम के सामने जोकि शहर का व्यस्ततम क्षेत्र है बिना किसी पूर्व सूचना के बिना डायवर्जन दिए, सड़क के एक लेन पर जेसीबी से खुदाई का कार्य शुरू करवा दिया गया औऱ पूरे दिन चलता रहा, जिससे जाम की समस्या तो पैदा हुई ही वहीं एक ही साइड से आवागमन शुरू हो जाने से दुर्घटनाएं भी घटीं जिसमें तीन मोटरसाइकिल सवार चोटिल भी हुए, सूचना पर पंहुचे पत्रकार द्वारा दुर्व्यवस्था पर वीडियो बनाये जाने के दौरान उपस्थित कार्यदायी संस्था के कथित ठेकेदार व कर्मचारियों द्वारा यह जानते हुए भी वह पत्रकार हैं को रिपोर्टिंग से रोकने व अभद्र का असफल प्रयास किया गया।

बताते चलें नगर निगम के सामने सीवरलाइन, वाटर पाइप लाइन डालने के उद्देश्य से खुदाई का कार्य बिना किसी पूर्व सूचना के,बिना डायवर्जन की प्लानिंग के अव्यवस्थित तरीके से सड़क की एक पटरी को कई लोडर ट्रकों को अनावश्यक रूप से खड़ाकर किया जा रहा था जिसकी रिपोर्टिंग के दौरान मौजूद कर्मचारियों व कथित ठेकेदार के द्वारा रिपोर्टिंग में बाधा पंहुचाने व अभद्रता का कार्य किया गया, जिसकी सूचना ट्विटर पर तत्काल जिलाधिकारी,नगर आयुक्त, अयोध्या पुलिस सहित मुख्यमंत्री को ट्वीट कर दी गई।

अब देखना है प्रसाशन ऐसे मनबढ़ व अपराधी विचारधारा वाले कर्मचारियों के साथ क्या करता है ?

भास्कर प्रतिनिधि द्वारा मामले को लेकर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष वह नगर आयुक्त विशाल सिंह से की गई शिकायत विशाल सिंह ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का दिया आश्वासन।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें