
अयोध्या: योगी राज में जीरो टोलेरेंस झूठा साबित हो रहा है जिसकी सच्चाई आज एक वायरल ऑडियो से फिर खुली, जिसमें ग्राम प्रधान व चौकी इंचार्ज के बीच हुई वार्ता में चौकी इंचार्ज द्वारा पीड़ित शिवप्रसाद पांडेय से 30 हजार रुपये के लेनदेन का मामला सामने आया है।
जिसमें 10 हजार रूपये एक बार व काम न होने पर पुनः 20 हजार रूपये चौकी इंचार्ज को देने की बात सामने आई है जब 30 हजार रूपये लेकर भी चौकी इंचार्ज गौरा तारुन थाना क्षेत्र एन बी सिंह नें काम नही किया तो थक हार कर पीड़ित शिव प्रसाद पांडेय आज SSP से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराई।
जिसमें पीड़ित शिवप्रसाद नें SSP के समक्ष आरोप लगाते हुए कहा कि चौकी इंचार्ज गौरा एन बी सिंह हमेशा शराब के नशे में रहते हैं चौकी को अपराधियों का अड्डा बना दिया है तथा मुझसे तीस हजार रूपये लेकर भी मुझे अपनी ही ज़मीन पर कब्ज़ा नही दिलवा रहे हैं जिसपर SSP नें दो दिन का समय मांग जांच कराकर न्याय व कार्यवाई का भरोसा दिलाया तथा जाँच पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को सौंप दी।
ये भी पढ़ें:
स्टंट बना जानलेवा : शूटिंग के दौरान कार से टकराकर स्टंटमैन की गई जान, VIDEO में कैद हुआ भयावह मंजर
https://bhaskardigital.com/stunt-becomes-fatal-stuntman-dies-after-being-hit-by-a-car-during-shooting-horrific-scene-captured-in-video/
IIM Calcutta Rape Case: आज अदालत में पीड़िता का दर्ज होगा बयान, आईआईएम जोका में प्रवेश समय को लेकर जांच में संशय
https://bhaskardigital.com/iim-calcutta-rape-case-victims-statement-will-be-recorded-in-court-today-doubt-in-investigation-regarding-admission-time-in-iim-joka/