अयोध्या : प्रधान के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई ग्राम सभा की करोड़ों की जमीन

अयोध्या। जनपद की बीकापुर तहसील की बैंती कला ग्रामसभा जनपद में भ्रष्टाचार के चरम का प्रयाय बन चुकी है सैकड़ों शिकायतों के बाद भी न तो सरकार की आँख खुल रही है और न ही प्रशासन की जबकि ग्राम प्रधान अनिल सिंह द्वारा भ्रष्टाचार कर करोड़ों की संपत्ति गाँव के लोगों को बेंच कर करोड़ों तो कमाया ही जा रहा है साथ ही गौशाला के नाम पर कूड़ाघर के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार करते हुए सरकार की करोड़ों का चूना भी लगाया जा रहा है।

बताते चलें नवीन परती की ज़मीन गाटा संख्या 801के कुछ भाग को पहले दो लोगों को कौड़ियों के भाव बेंचकर पैसा कमाया गया व बचे हुए भूभाग पर बिना प्रस्ताव व सरकारी आदेश के अवैध रूप से कूड़ाघर बनवाकर 14 लाख रुपये निर्माण के पूर्व ही मार्च 2024 में विभाग से अवमुक्त करा लिए गये, शिकायत कर्ताओं द्वारा शिकायत के बाद कोई सुनवाई अधिकारियों द्वारा न होने पर जब शिकायत कर्ताओं द्वारा हाईकोर्ट की शरण ली गई तो हाईकोर्ट के स्पष्टीकरण के आदेश देने के बाद विभाग द्वारा कार्य रुकवाने का जबाब देकर पल्ला झाड लिया गया जिसका साफ मतलब है विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत कहीं न कहीं अवश्य है क्योंकि मार्च माह में प्रधान द्वारा निर्माण कार्य के लिए पैसा तो अवमुक करा लिया गया था लेकिन निर्माण नही शुरू कराया गया था।

बताते चलें उक्त भूमि पर निर्माण कार्य जून 2024 में शुरू कराया गया और इतने घटिया स्तर का कि निर्माण के 7 माह के अंदर ही कूड़ाघर की दीवालें फट गईं पिलर गिर गये शेड उड़ गये।

एक तरफ सरकार जहाँ सरकारी ज़मीनों व तालाबों पर कब्जे को लेकर सख्त है वहीं दूसरी तरफ ऐसे ग्राम प्रधान भ्रष्ट अधिकारियों के साथ मिलकर पूरे गाँव की सरकारी ज़मीन पर दांव खेल रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…