मिल्कीपुर, अयोध्या। सोने की लॉकेट व पीतल का बर्तन खरीदने के बहाने एक टप्पेबाज ने थानाक्षेत्र में कुमारगंज के खण्डासा मोड़ स्थित सोनी ज्वेलर्स एवं बर्तन भंडार की दुकान से लगभग 8 लाख रुपये के जेवरात पार कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को करीब 10:30 बजे सोनी ज्वेलर्स एवं बरतन भंडार दुकान में एक युवक आया और उसने दुकान मालिक प्रेम कुमार सोनी से ओम लिखा हुआ लॉकेट दिखाने की बात कही।
इस पर प्रेम कुमार सोनी उसे सोने की लॉकेट दिखाई तो युवक ने कहा कि यह छोटी लॉकेट है हमको एक ग्राम की लॉकेट चाहिए तो दुकानदार ने कहा कि है नही 2 दिन बाद आना आपको लाकेट मिल जाएगी। तभी युवक ने पीतल का कटोरी, लोटा, चम्मच खरीदने की बात कही जिस पर दुकानदार ने उक्त बर्तन उसको दिया, टप्पेबाज ने बर्तन का पैसा देते हुए पीतल की बड़ी प्लेट दिखाने को कहा जब दुकानदार प्रेम सोनी दुकान से प्लेट निकालकर दिखाया तो उसने कहा कि बगल की दुकान पर मेरी बहन है उसको भी दिखा दे यह कहकर दुकान से खरीदे गए बर्तन को भी छोड़ कर चला गया।
प्रेम कुमार सोनी की नजर जब काउंटर में रखे आभूषणों के डिब्बे को गई तो देखा कि डिब्बे में आभूषण नहीं थी खाली डिब्बा देख दुकानदार सन्न रह गया और अगल बगल की दुकानों पर युवक की तलाश की लेकिन जब युवक कोई पता नहीं लगा तो जोर जोर से चिल्लाने लगा आवाज सुनकर जब अन्य दुकानदार पहुंचे तो वह घटना की जानकारी 112 पुलिस व थाना कुमारगंज पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने के बाद प्रभारी थानाध्यक्ष शंकर लाल यादव व पीआरबी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ करते हुए बाजारों में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं लग सका।
पीड़ित दुकानदार प्रेम कुमार सोनी ने पुलिस को बताया कि लगभग आठ लाख रुपए का सोने का आभूषण काउंटर के गल्ले में डिब्बे में रखा हुआ था जिसे सामान खरीदने आए युवक द्वारा गल्ले से निकाल लिया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष शंकर लाल यादव ने बताया कि हुलिए के आधार पर टप्पेबाज की तलाश की जा रही है।