
अयोध्या। सोहावल तहसील में एसडीएम अभिषेक सिंह द्वारा अपने ही लिपिक शिवम् यादव के प्रताड़ित करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है जबकि जिलाधिकारी द्वारा अभिषेक सिंह का तबादला बीकापुर तहसील में SDM न्यायिक के रूप में कल ही कर दिया गया था।
ताजा मामले में नवीन तैनाती वाले बीकापुर तहसील में तहसील कर्मियों द्वारा एसडीएम अभिषेक सिंह के खिलाफ जोरदार आवाज उठाई जा रही है तहसील कर्मी जुलूस निकालकर एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे साथ ही जिलाधिकारी व शासन को पत्र लिखकर उनको जनपद के बाहर भेजने की मांग की है।
जानकारी देते चलें शिवम् यादव जोकि सोहावल तहसील में एसडीएम अभिषेक सिंह का लिपिक था नगरीय क्षेत्र में ही सड़क दुर्घटना में उसकी मृत्यु हो गई थी जिसपर मृतक के परिजनों द्वारा तहसील परिसर में ही मृतक शिवम् को एसडीएम द्वारा प्रताड़ित करने तथा बेइज्जत करने के उद्देश्य से बाल मुंडवाने का आरोप लगाया था जिसके कारण शिवम् के अवसाद के चलते उसकी सड़क दुर्घटना में मृत्यु हुई।