अयोध्या : लता मंगेशकर चौक पर तेज रफ्तार डंपर ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, एक की मौत, 5 घायल

अयोध्या। रफ्तार का कहर देखने को मिला है। शहर के प्रसिद्ध लता मंगेशकर चौक पर एक तेज रफ्तार डंपर ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस हादसे मे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 5 घायल बताए जा रहे हैं।

डंपर चालक का नियंत्रण खोने की वजह से दर्दनाक हादसा हो गया। हादसा इतना भयानक था कि फुटपाथ पर खड़े कुछ लोग भी इसकी चपेट में आ गए।

अयोध्या में लता मंगेशकर चौक पर मंगलवार देर रात उस समय अफरा-तफरा मच गई जब एक तेज रफ्तार डंपर ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। डंपर ने नियंत्रण खोते हुए पहले पुलिस बैरियर को टक्कर मारी, फिर बिजली के पोल को तोड़ते हुए फुटपाथ पर चढ़ गया। हादसे में कई लोग डंपर की चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। एक घायल की इलाज की दौरान मौत हो गई,अन्य पांच को भी गंभीर चोटें आई हैं।

हादसे में एक की मौत, दो की हालत गंभीर-

अयोध्या के श्री राम अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष शाक्य ने बताया, घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। एक मरीज को मामूली चोट आई है, जिसका इलाज यहां चल रहा है, अन्य पांच को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें राजा दशरथ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

कई दुकानें हुई क्षतिग्रस्त-

घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि दो की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है,घायलों को सिर में गंभीर चोटें आई हैं। इधर घटना की सूचना मिलते ही देर रात IG मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। डंपर की रफ्तार इतनी तेज थी कि सड़क पर रखे सारे बैरियर तहस-नहस कर दिया, साथ ही सड़क किनारे की पटरी और दुकानें को भी क्षतिग्रस्त हो गईं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर