अयोध्या । अनतर्राष्ट्रीय रामकथा संग्राहलय में संतों के साथ बैठक कर हो रहे निर्माण व विकास कार्यों की जानकारी दिया बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अयोध्या को एक विश्व स्तरीय धार्मिक पर्यटन नगरी के रूप में विकसित किए जाने हेतु अयोध्या धाम में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं तथा अयोध्या धाम में विभिन्न धार्मिक, पौराणिक एवम् ऐतिहासिक महत्त्व वाले मठ–मंदिरों, आश्रमों, भवनों एवम् कुंडों को उनकी प्राचीनता, पौराणिकता एवम् वास्तुकला को अक्षुण्ण रखते हुए उनके सवारने एवम् संजोने हेतु चरणवद्ध तरीके से किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी से साधु संतों एवं महंतगण को अवगत कराया तथा उनसे संबंधित संतगण के सुझावों पर संवाद स्थापित किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग, पंचकोसी परिक्रमा मार्ग, रामपथ, भक्तिपथ, जन्मभूमि पथ, धर्मपथ, व अन्य मार्गों के चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण तथा विभिन्न विकास परियोजनाओं में अयोध्या के साधु–संत एवम् महंतगण तथा अयोध्या वासियों का पूर्ण सहयोग रहा है।
बता दें कि उन्होंने कहा कि उक्त समस्त मार्गों/पथों व विकास परियोजनाओं को साधु –संत एवम् महंतगण तथा अयोध्या वासियों के साथ संवाद एवम् समन्वय स्थापित कर उनकी सहमति से कराया जा रहा है और भविष्य में भी जो भी कार्य होंगे उनके साथ संवाद एवम् समन्वय से कराया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा अयोध्या धाम में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं से संतगण को अवगत कराया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा एक– एक करके संतों की समस्याओं, शंकाओं व सुझावों को गंभीरता के साथ सुनकर उनकी शंकाओं का समाधान किया तथा सभी समस्याओं के निदान हेतु विधि–सम्मत कार्यवाही करने हेतु आश्वस्त किया।
इस अवसर पर संत गणों द्वारा अयोध्या धाम को विश्व स्तरीय धार्मिक नगरी के रूप में विकसित किए जाने हेतु चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं की सराहना भी की गई। इस अवसर पर हनुमानगढ़ी से महंत माधव दास जी महाराज, महंत बलराम दास जी महाराज, महंत संजय दास जी महाराज, बड़ा भक्तमाल से महंत अवधेश दास जी महाराज, दशरथ राजगद्दी से महंत बिंदु गद्दाचार्य जी महाराज, जानकी घाट से जन्मेजय शरण जी महाराज, खाकी अखाड़ा से त्यागी बृजमोहन दास जी महाराज, मणि रामदास छावनी से महंत कमलनयन दास जी महाराज, महंत अंगद दास जी महाराज, रंग महल से महंत राम शरण दास जी महाराज, संत तुलसीदास घाट से महंत जगमोहन दास जी महाराज।
बताया जा रहा है कि नाका हनुमानगढ़ी से महंत रामदास जी महाराज, झुनकी घाट से महंत करुणा निधान शरण दास जी महाराज सहित अन्य संत एवम् महंतगण के साथ ही अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र कुमार सिंह, रेजिडेंट मजिस्ट्रेट अयोध्या, सीओ अयोध्या सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।