अयोध्या । जिलाधिकारी नितीश कुमार ने आगामी होलिका दहन व होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों कार्यदायी विभागों एवं सम्भ्रान्त नागरिको के साथ संयुक्त बैठक आयोजित किया, जिसमें उपस्थित अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए यह अवगत कराया गया कि होली अत्यंत संवेदनशील त्योहार है और इस वर्ष दिनांक 7 मार्च को होलिका दहन तथा 8 मार्च को होलिकोत्सव मनाया जायेगा। इसी दौरान मुस्लिम समुदाय द्वारा चन्द्र दर्शन के अनुसार दिनांक 7 मार्च को शब-ए-बरात का पर्व भी मनाया जाना है।
त्योहार की संवेदनशीलता के दृष्टिगत उपस्थित सभी उप जिला मजिस्ट्रेटों, क्षेत्राधिकारियों तथा थानाध्यक्षों से उनके क्षेत्रों की स्थिति की जानकारी व उपस्थित संभ्रान्त नागरिकों से विचार-विमर्श तथा समीक्षा के उपरान्त मुख्य रूप से निम्न बिन्दुओं पर विशेष ध्यान दिये जाने हेतु निर्दिष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी थानों में उपलब्ध त्योहार रजिस्टर तथा बीट सूचना रजिस्टर का अवलोकन करके सभी क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में मुआइना पंजी में अंकित करें, एवं विगत पाँच वर्षों में हुई घटनाओं के दृष्टिगत सभी संवेदनशील स्थलों के सम्बन्ध में विधिवत् व्यवस्था कराते हुए अपनी रिपोर्ट सम्बन्धित को प्रेषित करें।
सभी उप जिला मजिस्ट्रेट अपने तहसील क्षेत्र के थानों के त्योहार एवं बीट सूचना रजिस्टर का अवलोकन कर विगत पाँच वर्षों में हुई घटनाओं के दृष्टिगत विवादित स्थलों के सम्बन्ध में अपने अधीनस्थ लेखपालों/विकास विभाग के कर्मचारियों/अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर यथा आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। नये/विवादित होलिका दहन के स्थलों, होलिका में छप्पर, लकड़ी, तख्त, गुमटी आदि डालने, समय से पूर्व होलिका में आग लगाने, होली के जुलूस के मार्ग, नमाज के दौरान, बैंड बाजे, लाउड स्पीकर, अश्लील गाने बजाने, धार्मिक स्थलों पर रंग डालने, कीचड़ व रंग के गुब्बारे फेंकने, नशे की हालत में अश्लील शब्दों के प्रयोग करने, खतरनाक गाड़ी चलाने, जबरन चंदा वसूलने, डी0जे0 बजाने, पुरानी रंजिश, महिलाओं से छेड़छाड़ आदि को लेकर विवाद एवं शान्ति व्यवस्था प्रभावित होने की सम्भावना बनी रहती है।
ऐसी स्थिति में ड्यूटी में लगाये गये सभी पुलिस/प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी पूर्ण सतर्क रहकर अपने आस-पास के क्षेत्रों विशेष कर अधिक जनसंख्या तथा मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों का भ्रमण कर निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। किसी भी घटना/दुर्घटना की सूचना प्राप्त होने पर सभी सम्बन्धित अधिकारी तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए घटना स्थल पर पहुँचकर भीड़ को डायवर्ट करते हुए समस्या का समाधान तत्काल सुनिश्चित करायें। ऐसी स्थिति में रिसपॉन्स टाइम कम से कम होना चाहिए। जिला आबकारी अधिकारी, अयोध्या, होली पर्व के दृष्टिगत आबकारी विभाग द्वारा शराब बन्दी के सम्बन्ध में जारी किये गये दिशा-निर्देशों का अक्षरशरू अनुपालन करायेगें एवं यह सुनिश्चित करेगें कि पर्व के अवसर पर अवैध शराब की बिक्री न होने पायें।
नगर आयुक्त नगर निगम/जिला पंचायत राज अधिकारी/सभी अधिशासी अधिकारी (नगर पालिका/नगर (पंचायत) पर्व के अवसर पर पानी, सफाई, प्रकाश आदि की आवश्यक व्यवस्था समय से करा लें। खराब हैंडपम्प ट्यूबल आदि ठीक करा लिया जाय और जिन अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जाय उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की जाय तथा सूची सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट को भेजी जाय। सभी क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था के साथ-साथ पानी, बिजली तथा साफ-सफाई आदि की आवश्यक व्यवस्था समय से सुनिश्चित करायेंगें।
ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को त्योहार की संवेदनशीलता के दृष्टिगत आवश्यक ब्रीफिंग कर दी जाय। किसी विवाद/छोटी बात को बढ़ने न दिया जाय और उसका सार्थक हल कराया जाय। मन्दिर/मस्जिद तथा विवादित स्थलों को चिन्हित कर पुलिस गश्त करायी जाय। होली से सम्बन्धित जो भी शिकायतें जिस स्तर पर प्राप्त हो रही है उसका पहले से ही समाधान करा दिया जाय जिससे त्योहार के दिन कोई समस्या न रह जाय। मिश्रित आबादी के थाना बीकापुर के ग्रामों काजीसराय, नंदरौली, सोनखरी व जनपद के अन्य मिश्रित आबादी वाले ग्रामों में विशेष ध्यान रखते हुए सर्तकता बरती जाय। जहां भी विवाद की कोई सूचना हों वहां उप जिला मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी या तहसीलदार व थाना प्रभारी संयुक्त रूप से जाकर शीघ्र ही विवाद का सार्थक हल करायें। शब-ए-बरात व होली पर्व के एक साथ मनाये जाने के दृष्टिगत सभी क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट/पुलिस अधिकारी ड्यूटीरत मजिस्ट्रेटों, कार्यदायी विभागों व आयोजकों से आवश्यक समन्वय कर पर्वो को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु यथा आवश्यक कार्यवाही ससमय सुनिश्चित करेगें। डी0जे0 संचालकों की बैठक थानों में कर ली जाय ।
इस सम्बन्ध में मा0 न्यायालय द्वारा समय-समय पर निर्गत आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित किये जाने हेतु भली-भांति सम्बन्धितों को समझा दिया जाय। यह प्रयास किया जाय कि सभी जुलूसों तथा होलिका दहन के स्थलों पर फोर्स की तैनाती अवश्य हो सभी थानाध्यक्ष ड्यूटी चार्ट फाइनल कर सम्बन्धित को उपलब्ध करा दें। सम्बन्धित क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट व पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा विभिन्न वर्गो के नागरिकों के साथ अपने-अपने क्षेत्र के सभी थानों तथा चैकियों में पीस कमेटी की बैठक अवश्य कर ली जाय। बैठक को गम्भीरता से लिया जाय और बैठक में क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ-साथ उपद्रवी व्यक्तियों को भी बुलाया जाय। बैठक में सभी सम्भावनाओं पर विचार करके शान्तिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाये जाने हेतु सभी सम्बन्धित को भली-भाँति समझा दिया जाय और आवश्यकतानुसार निरोधात्मक कार्यवाही भी की जाय।
बैठक में उपस्थित सभी क्षेत्रीय मजिस्ट्रेटों व क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र का संयुक्त भ्रमण करके होलिका दहन के सभी स्थल स्वयं या अधीनस्थ द्वारा 24 घंटे के अन्दर चेक करा लें कोई भी स्थल छूटने न पाये और सभी स्थलों पर ड्यूटी लगा दी जाय। पूर्व से यह सुनिश्चित कर लें कि होलिका दहन/होली पर्व पर किसी प्रकार के विवाद की कोई सम्भावना न हो। जनपद के सभी सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 पर चिकित्सा सुविधा एवं डाक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए मोबाइल नं0 की सूची सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट को उपलब्ध करा दी जाय। नगर निगम अयोध्या द्वारा दिनांक 07 मार्च 2023 को चैक व अन्नपूर्णा मन्दिर पर एक-एक पानी टैंकर एवं दिनांक 08 मार्च 2023 को अन्नपूर्णा मन्दिर पर 02 पानी टैंकर की व्यवस्था के साथ-साथ आवश्यकतानुसार शहर में पानी टैंकर एवं जलापूर्ति आदि की व्यवस्था करायी जाय। इसी प्रकार जहां आवश्यक हो अन्य नगर निकाय अपने क्षेत्र में टैंकर द्वारा जलापूर्ति की व्यवस्था करायें। समस्त अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड, अयोध्या अपने-अपने क्षेत्रों में भीड़-भाड़ के स्थलों की विद्युत व्यवस्था व जुलूसों के मार्गो का निरीक्षण कर लें एवं जर्जर ढीले, टूटे हुए तारों व विद्युत पोलों तथा ट्रांसफार्मरों को ससमय ठीक कराना व निरन्तर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग व परियोजना प्रबन्धक, नागर कार्य इकाई, उ0प्र0 जल निगम, को निर्देशित किया गया कि स्थल निरीक्षण कर ठठरहिया, अन्नपूर्णा मन्दिर के पास सड़क पर पड़ी गिट्टी आदि हटवाने के अतिरिक्त सभी आवश्यक क्षेत्र में जहां सीवर लाइन डालने या अन्य कार्य कराने हेतु खोदे गये गड्ढों से खराब हुई सड़कों की मरम्मत करा दें। इस सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित को भी तत्काल निरीक्षण कर अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।
रेजीडेन्ट मजिस्ट्रेट/क्षेत्राधिकारी अयोध्या द्वारा सम्बन्धित से समन्वय स्थापितकर गुप्ता होटल से अमानीगंज व बड़ी बुआ के पास डोसे वाले की दुकान के कारण लगने वाले जाम की समस्या और बड़ी बुआ, मणिपर्वत व स्वर्गद्वार आदि स्थलों पर प्रकाश की समस्या का निराकरण कराया जाय। पर्वो के दृष्टिगत कार्यालय नगर मजिस्ट्रेट अयोध्या (05278-223753) को कन्ट्रोल रूम बनाया जाय जिसमें बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी द्वारा कर्मचारियों की आवश्यक ड्यूटी लगायी जाय। अन्त में सभी विभागीय अधिकारियों, क्षेत्रीय मजिस्ट्रेटों, पुलिस अधिकारियों से यह अपेक्षा की गयी कि आपस में समन्वय कर पर्व के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था के साथ आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करायें साथ ही उपस्थित पदाधिकारियों/आयोजकों/नागरिकों से भी अपेक्षा की गयी कि सभी समुदाय के लोग आपसी सौहार्द से पर्व मनाये एवं नवयुवकों तथा अनुयायियों को भी समझायें। यदि कोई समस्या हो तो सम्बन्धित अधिकारियों/कन्ट्रोल रूम को तत्काल अवगत करायें। सभी से पर्वो को सौहार्दपूर्ण वातावरण में शान्तिपूर्ण ढंग से मनाये जाने की कामना एवं धन्यवाद के साथ बैठक की कार्यवाही समाप्त की गयी।