अयोध्या। शहर के बाहरी क्षेत्र से आने वालों की सुविधा को देखते व शहर के लगभग आधे आवागमन का माध्यम परिवहन विभाग कार्यालय के दूसरी तरफ स्थित कौशलपुरी कालोनी से होता है कालोनी में प्रवेश को लेकर लोगों द्वारा नाका क्षेत्र से होकर रायबरेली चौराहे से उल्टी दिशा में बने सर्विसलेन का सहारा लेना पड़ता है जिसके कारण रायबरेली चौराहे के निकट सर्विसलेन पर जाम तो लगता ही है ।
साथ मे उल्टी दिशा में वाहनों के चलने से दुर्घटनाएं भी आये दिन होती रहती हैं सबसे बड़ी बात कालोनी क्षेत्र में कई शिक्षण संस्थानों की उपस्थिति होने से स्कूल बसों के अलावा साइकिल व मोटरसाइकिल से भी स्कूली बच्चों का आवागमन उल्टी दिशा में होता है, जिससे बड़ी दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है।
जनसमस्या के चलते निवर्तमान ग्रामप्रधान प्रतिनिधि शंकरजीत यादव की अगुवाई में कालोनी निवासियों का एक समूह आज जिलाधिकारी से उनके कार्यालय पर मिलकर समस्या से अवगत कराया जिसे जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा गंभीरता से सुनने के बाद मौजूद लोगों को शीघ्र ही अंडरपास बनाने का आस्वासन दिया गया, जिलाधिकारी नें मौजूद लोगों को बताया सिविललाइन क्षेत्र में स्थित बस स्टॉप भी हाइवे के दूसरी तरफ शिफ्ट होने की योजना है, शीघ्र ही उपरोक्त के संबंध में कार्ययोजना को प्रारूप दिया जायेगा, साथ ही कहा उस क्षेत्र में और कई कार्य संपन्न होने हैं उसी समय कौशलपुरी कालोनी को अंडरपास के निर्माण के द्वारा जोड़ा जायेगा।