अयोध्या : मुख्यमंत्री के सामने रखी जाएगी विद्युत संविदा कर्मियों की मांग

अयोध्या। विद्युत् संविदा कर्मी विगत कई दिनों से अपनी विभिन्न मांगो को लेकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर धरने पर बैठे हैं। धरने से नाराज विद्युत् अधिकारी अजीबो गरीब फरमान भी जारी कर दिए हैं, जिसमें मुख्य अभियंता वितरण द्वारा जारी लिखित फरमान चर्चा का विषय भी बना हुआ है। इसमें उनके द्वारा विद्युत् कर्मचारी संघ के अध्यक्ष के खिलाफ धरना जारी रखने की दशा में, धरने के कारण सरकारी कार्य में बाधा पंहुचने के कारण 1 मई से प्रतिदिन 10 लाख रुपये हर्जाने लगाने संबंधी आदेश निर्गत करने के साथ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाई की धमकी भी दे दी गई है।

परन्तु किसी भी धमकी की परवाह किये वगैर, विद्युत संविदा कर्मियों द्वारा धरना अनवरत जारी है। संविदा कर्मियों में नाराजगी यहाँ तक है कि विद्युत कर्मी मुख्य अभियंता के द्वारा जारी विवादित आदेश के बाद अर्धनग्न अवस्था में धरना प्रारम्भ कर दिए हैं।

विद्युत कर्मियों द्वारा महापौर गिरीश पति त्रिपाठी व मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन भी जिलाधिकारी के माध्यम से दिया जा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई अभी तक नही की गई है।

इसी क्रम में विद्युत संविदा कर्मियों का एक प्रतिनिधि मंडल गोसाइंगंज विधायक अभय सिंह से अपनी शिकायतों को लेकर मिला, जिस पर विधायक नें उनकी समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें