अयोध्या में रक्षा मंत्री ने रामलला के दर्शन से पहले किया हनुमानगढ़ी में पूजन, सीएम योगी रहे मौजूद

Ayodhya : अयोध्या में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ समारोह में शामिल होने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को अयोध्या पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों नेता इसके पश्चात अयोध्या धाम की ओर रवाना हुए, जहां उन्होंने राम मंदिर और अयोध्या के अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों का दर्शन-पूजन किया।

अयोध्या पहुंचने के बाद, दोनों नेताओं ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन-पूजन किया, जो भगवान हनुमानजी की प्रमुख पीठ है। इसके बाद दोनों नेता राम जन्मभूमि पर बने भव्य राम मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने रामलला की आरती की और प्राणप्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ के पावन अवसर पर पूजा-अर्चना की।

समारोह के कार्यक्रम के अंतर्गत, राम मंदिर से ही जुड़ी अंगद टीला परिसर में दोनों नेताओं की सभा का आयोजन दोपहर 1 बजे से प्रस्तावित है। इस सभा में दोनों नेता अपने विचार व्यक्त करेंगे और कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगे।

अन्नपूर्णा मंदिर पर रक्षा मंत्री ने ध्वजारोहण किया, जिससे सुरक्षा और सम्मान का प्रतीक यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : महाराष्ट्र में सीएम योगी के ‘जय श्री राम’ का जवाब ‘जय महाराष्ट्र’, संजय राउत ने कहा- ‘शिंदे गुट है अमित शाह की शिवसेना’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें