अयोध्या: कारगिल विजय दिवस पर कोंग्रेसियों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

अयोध्या: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइंस स्थितशहीद स्तंभ पहुंचकर कारगिल युद्ध में वीरगति प्राप्त हुए अमर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सभी ने मौन रखकर शहीदों की वीरता, त्याग और बलिदान को नमन किया। नेताओं ने ‘भारत माता की जय’ और ‘शहीदों अमर रहें’ के नारों के साथ देशभक्ति की भावना को दोहराया।

इससे पूर्व कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन, अयोध्या में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष चेतनारायण सिंह ने की तथा संचालन सेवादल अध्यक्ष बसंत मिश्रा ने किया।

सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष चेतनारायण सिंह ने कहा कारगिल विजय दिवस केवल एक दिन नहीं, बल्कि भारत की सेनाओं की असीम वीरता, साहस और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। हमें अपने देश के वीर सैनिकों पर गर्व है।

महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम ने कहा, “कारगिल की जंग हमारे सैनिकों के अदम्य साहस और अनुशासन का उदाहरण है। कांग्रेस पार्टी शुरू से ही देशभक्ति, शहादत और संविधान के मूल्यों के साथ खड़ी रही है।”

पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा विश्व की सर्वश्रेष्ठ भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध में जबरदस्त साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उन्हें खदेड़ दिया,कारगिल विजय दिवस पर शहीद सेना के जांबाज जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि।

पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा तथा पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा, शहीद कभी मरते नहीं, वे देश की आत्मा में जीवित रहते हैं। हम सबको उनके आदर्शों पर चलने की जरूरत है। आज का दिन हमें याद दिलाता है कि राष्ट्र की सुरक्षा सर्वोपरि है।”

जिला प्रवक्ता शीतला पाठक ने बताया कि इस अवसर पर प्रमुख रूप से अशोक कनौजिया, हरजीत सिंह सलूजा,बृजेश रावत ,धीरेंद्र नाथ वर्मा ,पंकज सिंह, सेवादल महानगर अध्यक्ष बसंत मिश्रा, राम अवध पासी, उमेश उपाध्याय ताज मोहम्मद, धीरेंद्र सिंह बबलू,अमीरू ,जनार्दन मिश्रा, फ्लावर नकवी ,भोला भारती, कर्म राज यादव, प्रेम कुमार पांडे, ओम प्रकाश सिंह ,गंगाराम यादव , संतोष तिवारी, विजय यादव, रवींद्र कोरी,नाजिश फातिमा ,अशोक कुमार शर्मा कल्लू ,विजय कुमार श्रीवास्तव, अंकुरश्रीवास्तव ,हैदर ,तैयब खान, हुजैफा असलम, सतीश सिंह, कैफियत अंसारी राज प्रताप, अशोक कुमार राय, देव कुमार वर्मा, रामचरित्र वर्मा आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:

विश्व नेताओं में मोदी का डंका, अप्रूवल रेटिंग में सबको पीछे छोड़ा….जानिए अन्य नेताओं की रैंकिंग
https://bhaskardigital.com/modis-dominance-among-world-leaders-left-everyone-behind-in-approval-rating-know-the-ranking-of-other-leaders/

नौकरी और जिम्मेदारी दोनों साथ, सरकारी कर्मचारी ले सकेंगे माता-पिता की देखभाल के लिए छुट्टी
https://bhaskardigital.com/government-employees-can-take-leave-to-take-care-of-their-parents-with-both-job-and-responsibility/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल