अयोध्या । अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर रुदौली क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय उबेद करनी के पुत्र कारिब करनी तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय मणिलाल शुक्ला के पुत्र राम कुमार शुक्ला को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात हुई गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा आज ही के दिन हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने महात्मा गांधी के आह्वान परअंग्रेजों के विरुद्ध अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा बुलंद किया था। इस आंदोलन की खास बात यह थी कि इसमें पूरे भारतवर्ष के पुरुष, महिलाओं और सभी वर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह तथा रामदास वर्मा ने कहा महात्मा गांधी ने मुंबई के क्रांति मैदान मे एक सार्वजनिक सभा करके भारत छोड़ो आंदोलन का मूल मंत्र दिया था। यह वह समय था जब अंग्रेज द्वितीय युद्ध की विभीषिका से परेशान थे इस समय हिंदुस्तान ने भारत छोड़ो आंदोलन का नारा देकर अंग्रेजों हुकूमत की नींव हिला दी और ब्रितानिया हुकूमत को भारतवर्ष को आजाद करना पड़ा। जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने कहा महात्मा गांधी द्वारा चलाए गए आंदोलन में प्रत्येक भारतवासी के मन में अंग्रेजों को भगाने का जुनून पैदा कर दिया।
हालांकि इस आंदोलन के प्रारंभ में ही भारतवर्ष का सभी शीर्ष नेतृत्व जेल में बंद कर दिया गया इसके बावजूद बिना किसी नेतृत्व के यह आंदोलन चला और इस आंदोलन ने अंग्रेजों की नाक में दम कर दिया। इस आंदोलन ने पूरे भारतवर्ष को एकजुट कर दिया था तथा इस आंदोलन को भारतवर्ष की आजादी का अंतिम आंदोलन भी कहां जाता है। कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष वेद सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा,अनुसूचित विभाग के जिला अध्यक्ष रामसागर रावत ,राम अवध ,सेवा दल महानगर अध्यक्ष बसंत मिश्रा, प्रवीण श्रीवास्तव ,रामकरण कोरी ,रामनरेश मौर्य, उमेश उपाध्याय ,राजेंद्र प्रसाद ,इंद्रोहण यादव,द्वारिका पांडे आदि उपस्थित रहे।