
अयोध्या । संविधान बचाओ सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करके जनपद अयोध्या के कांग्रेस जन अपनी अलग पहचान स्थापित करें । उक्त बातें कांग्रेस जिला अध्यक्ष चेतनारायण सिंह ने 10 मई को प्रेस क्लब में आहूत ‘संविधान बचाओ सम्मेलन’ की तैयारी के लिए बुलाई गई प्रमुख नेताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कही ।
जिला अध्यक्ष चेतनारायण सिंह ने कहा आज कांग्रेस पार्टी आमजन की आवाज बनकर राहुल गांधी के नेतृत्व में उभर रही है जिसे मजबूती देने का काम हर कांग्रेस कार्यकर्ता को करना है उन्होंने कहा हर ब्लॉक से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे।
महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम ने बताया कि 10 मई को प्रेस क्लब में होने वाले संविधान बचाओ सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक कुमार तथा प्रदेश महासचिव मनोज कुमार गौतम सम्मिलित होंगे। इस सम्मेलन में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा पूर्व सांसद डॉक्टर निर्मल खत्री विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।
पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा जाति जनगणना हमारे नेता राहुल गांधी के संघर्षों का परिणाम है , जिससे मजबूर होकर भाजपा की केंद्र सरकार को जाति जनगणना की घोषणा करनी पड़ी अब इसे पूरी तरह से लागू करने का काम कांग्रेस कार्यकर्ताओं करना है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा, अशोक कनौजिया, बजरंग सिंह, युवा जिला अध्यक्ष रामेंद्र त्रिपाठी, सेवा दल महानगर अध्यक्ष बसंत मिश्रा ,धर्मेंद्र सिंह फास्टर ,धीरेंद्र प्रताप सिंह बबलू, विजय श्रीवास्तव, ताज मोहम्मद, प्रवीण श्रीवास्तव, अशोक कुमार राय ,उमेश उपाध्याय, डॉ विनोद गुप्ता, कविंद्र साहनी,अरुण साहू आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े – https://dainikbhaskarup.com/war-siren-will-ring-in-244-districts-tomorrow-your-district-iincluded/