
Ayodhya : आगामी रामलीला महोत्सव किस प्रकार से सुंदर और भव्य ढंग से संपन्न और यहां के आयोजन का स्तर भी अयोध्या के गरिमा के अनुरूप न्याय कर सके इस बात पर मंथन के लिए जिला प्रशासन और केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति तथा सभी रामलीला समितियो के पदाधिकारियों की एक बैठक अपर जिलाधिकारी नगर योगानंद पांडे और पुलिस अधीक्षक नगर चक्रपाणि त्रिपाठी और केंद्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल के अगुवाई में संपन्न हुई।
बैठक में रामलीला समितियों से आए हुए चौक से कन्हैया अग्रवाल,गद्दोपुर संतोष सिंह पार्षद, साहबगंज से अशोक सिंह और अजय गुप्ता, जप्ती से पीयूष मौर्य लकी, कोठापार्चा से सिद्धार्थ महान और आशीष महेंद्रा,हैदरगंज से तरुण गुप्ता डंपी,फतेहगंज से राजीव गुप्ता, शंकरगढ़ से हनुमान प्रसाद वर्मा ने अपने-अपने रामलीला से संबंधित समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखा। बैठक में केंद्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि अयोध्या के रामलीला में आकर्षक धीरे-धीरे कम हो रहा है इसलिए प्रत्येक रामलीला को कोई ना कोई विशिष्ट कार्यक्रम अवश्य करना चाहिए। प्रशासनिक सहयोग के बिना रामलीलाओं का उत्थान संभव नहीं है इसलिए प्रशासन को भी आगे बढ़कर रामलीला से संबंधित सभी समस्याओं का समय से निस्तारण किया जाना चाहिए। रामलीला समितियों से भी श्री जायसवाल ने आग्रह किया कि इस बार से शोभायात्रा शाम 4 बजे प्रारंभ करने का प्रयास करे।
बैठक में अधिकारियों ने सभी आयोजन समितियों से कहा कि अपने कार्यक्रम स्थल पर अग्निशमन के उपाय अवश्य करे और सी सी टी वी भी जरूर लगवाए। इस बार प्रशाशन की तरफ से पिछली बार से बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक में केंद्रीय समिति से गगन जायसवाल, प्रेमनाथ राय,जे एन चतुर्वेदी,केशव बिगुलर,अतुल सिंह,बजरंगी साहू आदि उपस्थित रहे।