अयोध्या में सीएम योगी ने किया हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन

अयोध्या। रामजन्मभूमि परिसर में नवनिर्मित 6 मंदिरों सहित रामदरबार में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंचकर सबसे पहले हनुमानगढ़ी में पहुंच कर राम भक्त हनुमान का दर्शन पूजन किया। इसके बाद वे रामजन्मभूमि परिसर में जाएंगे और प्रभु श्रीराम के दर्शन पूजन कर परिसर में निर्मित 6 मंदिरों सहित राम दरबार में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

राम काज कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री अन्य विभिन्न कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे तथा अयोध्या भ्रमण कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे।

बताते चलें कि आज मुख्यमंत्री का जन्मदिन भी है, नगरवासी उनके दर्शन पूजन कार्यक्रम को उनके जन्मदिन से भी जोड़कर देख रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें