अयोध्या । मुख्यमंत्री आदित्यनाथ द्वारा अयोध्या आगमन पर आज राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के साथ शहर में हो रहे विकास कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया गया, मुख्यमंत्री का आगमन लगभग 10:30 बजे अयोध्या रामकथा संग्रहालय में पार्क में हुआ उसके बाद उनके द्वारा अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी जाकर दर्शन पूजन भी किया गया, हनुमानगढ़ी से निकलने के बाद मुख्यमंत्री के द्वारा अयोध्या के साधु संतों से मुलाकात भी की गई मुलाकात का दौर खत्म होने के बाद सरकार की विभिन्न परियोजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया गया साथ ही अयोध्या को हाईवे से जोड़ने वाले निर्माणाधीन विभिन्न पथों का भी निरीक्षण किया गया जिसमें नए घाट से राम जन्मभूमि होते हुए व मुख्यालय से जोड़ने वाले मार्ग राम पथ साथ ही निर्माणाधीन भक्ति पथ व राम जन्मभूमि पथ का भी निरीक्षण बारीकी से किया गया।
निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री के द्वारा मंडलायुक्त सभागार में जनप्रतिनिधियों व उच्च अधिकारियों के साथ विकास कार्यों के संबंध में दिशा निर्देशन देने के उद्देश्य से बैठक की गई और बैठक के बाद श्रीराम एयरपोर्ट पर शाम लगभग 5 बजे लखनऊ जाते समय मीडिया को भी संबोधित किया गया, संबोधन में मुख्यमंत्री द्वारा मीडिया को बताया गया केंद्र व राज्य शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्यों को प्रगति देने के उद्देश्य से केंद्र शासन व राज्य शासन द्वारा 32 हजार करोड़ रुपये विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव व अपर सचिव को मुहैया कराए जा चुके हैं,जिनके भौतिक कार्यों का सत्यापन व समीक्षा आज उनके द्वारा किया गया है, साथ ही उनके द्वारा कहा गया उनको पूर्ण विश्वास है की तय समयावधि में प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप अयोध्या में विकास कार्य को दिशा मिल रही है।
उनके द्वारा यह भी कहा गया आने वाले दो-तीन महीनों में तय समय सीमा के अंदर अयोध्या के विकास व राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के सापेक्ष मैन पावर बढ़ाने की आवश्यकता है जिससे आने वाले बरसात के दिनों में कार्य रुकने की दशा में अयोध्या के विकास व मंदिर निर्माण कार्य को तय समय सीमा के अंदर पूर्ण कराने में कोई समस्या न हो, मीडिया को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री के द्वारा कहा गया कि हो रहे विकास कार्यों से वह पूर्ण रूप से संतुष्ट हैं उनके द्वारा कहा गया है श्री राम एयरपोर्ट जोकि 91 एकड़ भूमि पर 3 किलोमीटर रनवे के साथ बनकर तैयार है वहीं पर एयरपोर्ट की बाउंड्री वाल,एप्रेन और वेटिंग एरिया भव्य रूप से निर्मित हो चुका है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ सांसद लल्लू सिंह नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता रुदौली विधायक रामचंद्र यादव बीकापुर विधायक डॉ अमित सिंह चौहान मौजूद रहे।