Ayodhya: CM योगी ने किया हनुमत कथा मंडपम का उद्घाटन

Ayodhya: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें अयोध्या पंहुच पांच हजार क्षमता वाले हनुमत मंडपम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा हनुमानगढ़ी त्रेता युग का किला था जिसमें हनुमान जी सदैव वास करके अयोध्या धाम की रक्षा के उत्तरदायित्व का निर्वहन करते थे इस हनुमानगढ़ी की इस पूरी परंपरा को जिन पूज्य संत की कृपा से आज हमें यह स्वरुप देखने को जो मिला है ऐसे पूज्य संत अभय रामदास जी के चरणों में नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।

मुख्यमंत्री नें कहा आज उनकी कृपा का ही यह परिणाम है कि जब उन्होंने वैष्णव अखाड़ों की इस जन्मभूमि पर भारत के सनातन धर्म की रक्षा का उस उत्तरदायित्व का निर्वहन करने के लिए इस परंपरा को आगे बढ़ाया आज उसका यह भव्य रूप हम सबको देखने को मिल रहा है उन्होंने कहा कथा मंडपम के इस भव्य स्वरुप का श्रेय बाबा अभय राम दास जी की ही उन भावनाओं को जाता है जिनके बारे में उन्होंने कभी सोचा रहा होगा।

मुख्यमंत्री नें अपने संबोधन में कहा मै कि वो उन संतो का भी अभिनन्दन करना चाहते हैं जिन्होंने एक एक पाई बचाकर इस कथा मंडप के निर्माण के बारे में सोचपूर्णबोत्तर में पहले यह सोचा जाता था कि हनुमानगढ़ी का भी अपेक्षित विकास होना चाहिए क्योंकि हनुमानगढ़ी के पास एक ऐसी विरासत जिन्होंने सदैव योद्धा भाव साथ सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपने आपको तैयार किया लेकिन वो योद्धा भाव आज नये भारत में बोद्धा के रूप में सबके सामने आ गया है जब हम हनुमत कथा मंडपम को देख रहे हैँ।

उन्होंने कहा अब हर व्यक्ति बोलेगा हनुमानगढ़ी अब शक्ति के साथ बुद्धि और युक्ति का भी एक संगम बन गया है। इस अवसर पर संतों द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चांदी का गदा और मुकुट भेंट कर स्वागत किया गया।

CM योगी नें अयोध्या के शहीद पर कहा…….

इसी अयोध्या का लाल पूर्वोत्तर में सीमा की सुरक्षा करते हुए शहीद हुआ मैं उन शहीद लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी को नमन करता हूं हमारी सरकार नें तय किया है कि हम शहीद के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देंगें उन्होंने कहा कि जवान की स्मृति को बनाये रखने के लिए उसका एक स्मारक भी बनवायेंगें।

ये भी पढ़ें:

मॉस्को एयरपोर्ट पर ड्रोन अटैक, भारतीय सांसदों का डेलिगेशन का विमान हवा में लगाता रहा चक्कर
https://bhaskardigital.com/drone-attack-moscow-airport-indian-mp-delegation-plane/

यदि आप हमारा पानी रोकेंगे, तो हम आपकी सांस रोक देंगे…पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने हाफिज सईद की भाषा बोली
https://bhaskardigital.com/if-you-stop-our-water-we-will-stop-your-breath-pakistan-army-spokesperson-spoke-in-the-language-of-hafiz-saeed/

Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में चमका सोना, चांदी में मामूली गिरावट
https://bhaskardigital.com/today-gold-rate-gold-shines-in-bullion-market-slight-decline-in-silver/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान में अटकी indigo फ्लाइट पायलट ने लाहौर ATC से मांगी अनुमति 68 की उम्र में नाक से बांसुरी बजाकर रचा इतिहास समग्र पिछडापन सूचकांक तैयार करेगी तेलंगाना सरकार सेना में किस पद पर है आप मोदी जी… डीटीेएच सेवाओं पर लगाया जा सकता है सेवा और मनोरंजन कर