अयोध्या। नगर विधायक वेदप्रकाश गुप्ता नें लाखों रुपये की सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन आज पूरा ब्लॉक क्षेत्र के रामपुर सरधा स्थित ग्रामोदय महाविधालय में किया। सड़क के बगैर गांवों का विकास संभव नहीं है। गांवों में सड़कों के निर्माण के लिए केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार संकल्पित है। यह बातें अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने गुरुवार को ग्रामोदय महाविद्यालय रामपुर सरधा में आयोजित 335.38 लाख की 43 सड़कों के लोकार्पण व शिलान्यास समारोह के दौरान कही।
उन्होंने कहा समाज के कमजोर लोगों के लिए तमाम सरकारी योजनाएं लागू हैं जिसका लाभ गरीब व असहाय व्यक्तियों को मिल रहा है। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, हर घर पानी, बिजली सहित तमाम योजनाएं लोगों के कल्याण के लिए लागू है। नगर विधायक के द्वारा विधायक निधि से 15 सड़कें जिसकी लागत 127.36 लाख व पूर्वांचल निधि से 10 सड़कों जिसकी लागत 83.5 लाख से निर्मित सड़कों का लोकार्पण किया। विधायक निधि से निर्मित होने वाली 18 सड़कों जिसकी लागत 124.58 है का शिलान्यास भी किया।
इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संदीप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह, जिपंस देवता प्रसाद पटेल, प्रधान संघ के अभिषेक सूर्यवंशी अंकुर, दिनेश कुमार मिश्रा, नंदकुमार सिंह, राजेश पाठक, दीपक सिंह गब्बर, बाबूराम यादव समेत क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे।