
- संविदा कर्मियों में मुख्य अभियंता के खिलाफ बढ़ी नाराजगी
- नही ख़त्म करेंगें धरना
- अर्धनग्न अवस्था में बैठे धरने पर
- 6 मई को लखनऊ के धरने में आंदोलन को देंगें अंतिम रूप
अयोध्या। विभिन्न मांगों को लेकर विद्युत संविदा कर्मियों के द्वारा जारी धरने को समाप्त करने के संबंध में मुख्य अभियंता वितरण अशोक कुमार चौरसिया का चौंकाने वाला एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अशोक कुमार चौरसिया द्वारा धरनी पर बैठे संविदा कर्मियों को सख्त निर्देशित किया गया है की 1 मई से धरने पर बैठे विद्युत संविदा कर्मियों को यदि उनके द्वारा धरना समाप्त नहीं किया गया तो प्रतिदिन के हिसाब से 10 लाख रुपया हर्जाने के रूप में भुगतान करना पड़ेगा जिससे संविदा कर्मियों में नाराजगी और बढ़ गई।
वहीं विद्युत मजदूर संघ के अध्यक्ष जय गोविंद सिंह ने भास्कर प्रतिनिधि को बताया द्वेष पूर्ण भावना से मुख्य अभियंता द्वारा विद्युत कर्मचारी संघ का अध्यक्ष होने के नाते व्यक्तिगत रूप से उन पर 30 अप्रैल तक धरना न समाप्त करने की स्थिति में 1 मई से प्रतिदिन 10 लख रुपए का हर्जाना उनको देय होगा साथ ही उनके ऊपर विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाई को कहा गया है, जिस पर भास्कर प्रतिनिधि को विद्युत कर्मचारी संघ अध्यक्ष जय गोविंद सिंह ने बताया धरने पर बैठी कर्मचारी मुख्य अभियंता घबराने वाली नहीं है धरना अनवरत जारी रहेगा तथा यह भी बताया अब धरने की अवधि बढाकर 24 घंटे कर दी जायेगी।
उन्होंने बताया मुख्य अभियंता ने लेटर जारी कर सूचित किया है सरकारी कार्य में बाधा पहुंच रही है अधिक आवाज वाले लाउडस्पीकर का प्रयोग करने से विभागीय कार्य बाधित हो रहे हैं जिसके कारण उनके ऊपर उपरोक्त कार्रवाई बनती है। फिलहाल आज संविदा कर्मियों के द्वारा अर्धनग्न होकर धरना प्रदर्शन किया गया।