अयोध्या बस हादसा : गोरखपुर से दिल्ली जा रही बस पोल से टकराई, 32 घायल, एक की मौत

अयोध्या बस हादसा : गोरखपुर से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस भेलसर चौराहे पर रविवार रात डेढ़ बजे एक भयावह दुर्घटना का शिकार हो गई। बस चालक को अचानक झपकी आ जाने से बस अनियंत्रित हो गई और फुटब्रिज पर लगे पोल से टकराकर हाईवे पर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में गोरखपुर के एक यात्री ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 32 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद स्थानीय पुलिस और चिकित्सा टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया, जहां 19 यात्रियों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें दर्शननगर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल यात्रियों में से अधिकांश नेपाल, गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया जिले के निवासी थे।

इस दुर्घटना के बारे में भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि बस का नंबर बीआर 28 पी 5076 था और यह गोरखपुर से दिल्ली जा रही थी। चालक की झपकी के कारण यह हादसा हुआ और बस फुटब्रिज के पोल से टकराते हुए पलट गई। दुर्घटना के बाद सड़क पर काफी देर तक यातायात बाधित रहा।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि चालक के द्वारा लापरवाही बरती गई थी या कोई और कारण था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई