
Ayodhya: डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय कि कुलपति प्रोफेसर प्रतिभा देवी गोयल को विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध के कारण बलि का बकरा बना दिया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार में गवर्नर हाउस का सहयोग न करने के कारण विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर प्रतिभा गोयल को जबरिया पहले तो अवकाश पर भेज दिया गया उसके बाद 26 मई को गवर्नर हाउस द्वारा इस्तीफा भी ले लिया गया
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय में कंप्यूटर आदि सामानों की खरीद के लिए करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार में सहयोग न करना तथा साथ ही विश्वविद्यालय के लिए विभिन्न सामानों की खरीदारी के लिए मन माफिक चिन्हित व्यापारियों को टेंडर दिलाने में सहयोग न करना विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर प्रतिभा गोयल को भारी पड़ गया
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार का आलम ऐसा रहा की गवर्नर हाउस से आई टीम सामानों की खरीद स्वरूप के लिए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर प्रतिभा गोयल के साथ कार्य परिषद की मीटिंग में भाग लेकर जबरिया करवाने का दबाव गवर्नर हाउस की टीम के द्वारा कुल पद पर बनाया गया कुलपत द्वारा गवर्नर हाउस द्वारा इस प्रकार के भ्रष्टाचार को अंजाम देने का जब विरोध किया गया तो गवर्नर हाउस द्वारा कुलपत को जबरिया अवकाश पर भेज दिया गया बाद में भी जब गवर्नर हाउस का साथ देने में कुलपत द्वारा अस्मत जताई गई तू 26 में को त्यागपत्र ले लिया गया।
लेकिन कुलपत प्रतिभा गोयल का त्यागपत्र 3 जून को गवर्नर हाउस द्वारा स्वीकार कर लिया गया
बताते चलें 8 मई को आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बृजेंद्र सिंह को अवध विश्वविद्यालय की अतिरिक्त कमान सौंप गई थी परंतु 3 जून को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रतिभा गोयल के त्यागपत्र देने के बाद गवर्नर हाउस द्वारा निर्देशित किया गया है अग्रिम आदेश तक डॉ विजेंद्र सिंह के पास डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय कभी अतिरिक्त चार्ज बना रहेगा
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान में दो पुलिस थानों पर आतंकी हमला, 7 बलूच लड़ाके मारे गए
https://bhaskardigital.com/terrorist-attack-two-police-stations-pakistan-7-baloch-fighters-killed/
पाकिस्तान : कराची में भूकंप! कैदियों ने ढूंढा जुगाड़, जेल की कमजोर दीवारें तोड़कर कैदी फरार
https://bhaskardigital.com/pakistan-earthquake-karachi-prisoners-escaped/
जम्मू-कश्मीर : LG ने बर्खास्त किए तीन सरकारी कर्मचारी, जैश व हिजबुल आतंकी संगठन की कर रहे थे मदद
https://bhaskardigital.com/jammu-and-kashmir-lg-sacked-three-government-employees/