अयोध्या ! धर्मस्थली अयोध्या में महिला सिपाही सुमित्रा यादव के साथ दो दिन पूर्व ट्रेन में घटी घटना को बेपर्दा करने में पुलिस अभी भी नाकाम नजर आ रही है जबकि घटना के अगले दिन ही आनन फानन में अयोध्या पंहुची एसपी जीआरपी पूजा यादव द्वारा पत्रकारों को दिए गए बयान में घायल महिला आरक्षी सुमित्रा पटेल के होश में आने के बाद घटना के बारे में सही जानकारी देने का आश्वासन दिया गया था !
बताते चलें विगत 29 अगस्त की रात जनपद सुल्तानपुर में पोस्ट महिला आरक्षी सुमित्रा पटेल अयोध्या मेला ड्यूटी करने के उद्देश्य से ट्रेन से अयोध्या के लिए चलीं लेकिन रास्ते में सो जाने के कारण अयोध्या से आगे स्थित गोंडा जनपद के मनकापुर स्टेशन पर देर रात्रि उतरीं और पुनः अयोध्या के लिए सरयू एक्सप्रेस में सवार हुईं परन्तु रास्ते में घटित घटना के बाद खून से लथपथ अर्धनग्न अवस्था में सुमित्रा पटेल अयोध्या जंक्शन उतारी गईं जहाँ से पहले उनको अयोध्या स्थित श्रीराम चिकित्सालय भर्ती किया गया ।
वहीं गंभीर हालत के चलते बाद में उनको अयोध्या के राजर्षि मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया स्थिति बिगड़ते देख मेडिकल कालेज अयोध्या से सुमित्रा को मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया गया जहां अब उनकी हालत स्थिर है, सुमित्रा को होश आ चुका है सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं, लेकिन होश आने के बाद भी हॉस्पिटल कर्मियों व सुरक्षा कर्मियों के द्वारा घटना की सही जानकारी देने से बचा जा रहा है। सवाल खड़ा होता है अयोध्या जैसे प्रमुख स्थान पर आम जनों की सुरक्षा के संबंध में वह भी तब जब खाकी के साथ घटित हो गया ।