
Ayodhya : रामनगरी अयोध्या से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। हनुमानगढ़ी की वसंतीया पट्टी स्थित गोविंदगढ़ क्षेत्र में प्रसिद्ध पीठ के संत महेशदास उर्फ स्वामी महेश योगी के आश्रम में गुरुवार की आधी रात को अज्ञात लोगों ने आग लगाने की कोशिश की। यह घटना रात करीब 2:45 बजे की बताई जा रही है। संत को जिंदा जलाने की कोशिश के आरोपों ने पूरे इलाके को दहला दिया है।
खिड़की काटकर कमरे के भीतर फेंका गया आग का गोला
जानकारी के अनुसार, संत महेश योगी अपने आश्रम के कक्ष में एक-दूसरे हिस्से से अलग अकेले सो रहे थे। तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने आश्रम के पीछे की ओर लगी लोहे की जाली को कटर से काटकर कमरे के भीतर ज्वलनशील पदार्थ से भरा आग का गोला फेंक दिया। घटना के दौरान कमरे में पेट्रोल जैसी तेज गंध फैल गई थी।
सौभाग्य से महंत समय रहते जाग गए और शोर मचाया। इसके बाद आश्रम में मौजूद शिष्यों ने भागकर आग बुझाने में मदद की। साथ ही इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।
पुलिस ने समय रहते आग बुझाई, बड़ा हादसा टला
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस, अग्निशमन दल और फोरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। आग को फैलने से पहले ही नियंत्रित कर लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
पुलिस को मौके पर कटी हुई आयरन ग्रिल, पेट्रोल की गंध वाले जले हुए कपड़े, और कुछ संदिग्ध निशान मिले हैं। इन सभी को जांच के लिए सील कर लिया गया है।
सीसीटीवी और सर्विलांस से तलाश शुरू
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इसके साथ ही कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर संदिग्धों की पहचान करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
स्थानीय लोगों और आश्रम के आसपास रहने वालों से भी पूछताछ की जा रही है।
संत महेश योगी बोले ‘मुझे मारने की साजिश रची गई’
संत महेशदास उर्फ स्वामी महेश योगी ने घटना को स्पष्ट रूप से हत्या की कोशिश बताया। उन्होंने कहा:
“घटना के समय कमरे में पेट्रोल की तेज गंध आ रही थी। किसी ने मुझे जिंदा जलाने की मंशा से आग का गोला फेंका। जांच निष्पक्ष होनी चाहिए।”
उन्होंने पुलिस प्रशासन से मामले की गहराई से जांच करने और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
पुलिस फोरेंसिक टीम गंभीरता से जांच में जुटी
पुलिस का कहना है कि घटना अत्यंत संवेदनशील है और सभी एंगल पर जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से प्रमाण एकत्र किए हैं।
अधिकारी बोले:
हम सीसीटीवी, मोबाइल सर्विलांस और घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुटे हैं। जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।
इलाके में दहशत, सुरक्षा बढ़ाई गई
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। इसके मद्देनजर आश्रम और उसके आसपास पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
स्थानीय लोग भी घटना के बाद दहशत में हैं और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।











