अयोध्या : 60 वर्षीय भोलानाथ हुआ पुलिस उत्पीड़न का शिकार, दरोगा के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई

अयोध्या। जनपद के कुमारगंज थाना क्षेत्र के रघुवर पांडेय का पुरवा निवासी 60 वर्षीय भोलानाथ पांडेय उस समय फफक कर रो पड़ते हैं, जब उनसे कोई सहानुभूति दिखाने उनके घर पहुंचता है।

भोलानाथ पांडेय बताते हैं कि बिना किसी गुनाह के, थाना कुमारगंज पुलिस के दरोगा हर्ष नारायण तिवारी, दरोगा अशोक कुमार और सिपाही नीरज चौरसिया रात्रि लगभग 1 बजे उनके आवास पर शराब के नशे में पहुंचते हैं, और बिना किसी गुनाह के उन्हें जबरिया थाने ले जाकर उनके साथ मारपीट, गाली-गलौज करते हैं, उनकी शिखा व मूंछ उखाड़ते हैं। बार-बार उनके द्वारा उनका गुनाह पूछने पर, थाना की पुलिस उनका गुनाह तो नहीं बता पाती, लेकिन उनकी विरादरी पुलिस द्वारा जरूर पूछी जाती है। फिर पुलिसिया तांडव एक नए अंदाज में उनके साथ किया जाता है। गाँव वालों व गाँव के प्रधान के हस्तक्षेप के बाद, उन्हें छोड़ दिया जाता है। लेकिन बिना किसी गुनाह के उनके साथ पुलिसिया उत्पीड़न भोलानाथ पांडेय नहीं भुला पाते, और लगभग 4 दिन बाद आज भी वह फूट-फूट कर रोने लगते हैं।

सोशल मीडिया पर खबरों के चलने के बाद, प्रशासन में अफरा-तफरी मचती है, और चर्चा यह भी है कि हाल में संपन्न उपचुनाव में चुने गए विधायक चंद्रभानु पासवान के हस्तक्षेप के बाद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दरोगा व हल्का इंचार्ज हर्ष नारायण तिवारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

लेकिन, भोला नाथ पांडेय व आम जनता व जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद, लाइनहाजिर की सजा को सजा नहीं मान रही है। लोगों की मांग है कि आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर, जांच के बाद बर्खास्त किया जाए। पूर्व विधायक इंद्रप्रताप तिवारी खब्बू द्वारा भोलानाथ पांडेय के आवास पहुंच कर, उचित कार्यवाई का भरोसा जरूर दिलाया गया है।

यह भी पढ़े : मथुरा : ग्राम प्रधान ने किया प्लॉट खरीदने गई महिला से दुष्कर्म, पति को नाराज देखकर खा लिया जहर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

LSG के मालिक ने तिरूपति बालाजी में दान किया करोड़ों का सोना विदेशों में गूंजेगा ऑपरेशन सिंदूर पत्नी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे गौतम गंभीर ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले राजनाथ सिंह वायुसेना ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है