अयोध्या : राम मंदिर के मुखर शिखर पर 42 फुट लंबा ध्वज दंड स्थापित

अयोध्या। श्रीराम जन्म भूमि राम मंदिर के शिखर पर ध्वज दंड स्थापित किया गया। वैशाख शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि मंगलवार को सुबह आठ बजे श्री राम जन्मभूमि मन्दिर के मुख्य शिखर पर विधि विधान पूर्वक ध्वज दंड स्थापित किया गया है।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय के अनुसार ध्वज दंड 42 फुट लंबा है। इसे स्थापित करने की प्रक्रिया प्रातः साढ़े छह बजे प्रारम्भ होकर आठ बजे पूर्ण हुई। विदित हो कि शिखर कलश समेत मन्दिर की ऊंचाई 161 फुट है। अब इसमें 42 फुट का ध्वज दंड भी जुड़ गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे