
झाँसी। जनपद के गरौठा कस्बे में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दिनदहाड़े एक व्यक्ति पर फरसे से जानलेवा हमला कर दिया गया। हमले में घायल व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।
यह घटना गरौठा कस्बे के रामनगर मोहल्ले की है, जहाँ शनिवार की सुबह करीब 10 बजे किसी मामूली विवाद के चलते यह खूनी हमला हुआ। बताया गया कि मोहल्ले में रहने वाले हनु उर्फ हरनारायण ढीमर (उम्र लगभग 50 वर्ष) का किसी व्यक्ति से कहासुनी हो गई थी। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने गुस्से में आकर फरसा उठाया और हरनारायण के सिर व शरीर पर कई वार कर दिए।
हमले के बाद हरनारायण लहूलुहान होकर मौके पर गिर पड़ा। घटना देख आसपास मौजूद लोग मौके पर दौड़ पड़े और लहूलुहान हालत में घायल को तत्काल एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरौठा पहुंचाया गया। वहां तैनात चिकित्सक डॉ. अमित राय ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की हालत गंभीर देखते हुए उसे झाँसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही गरौठा कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि हमलावर की पहचान हो चुकी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्थानीय निवासियों में दहशत
दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। लोगों में दहशत का माहौल है, क्योंकि हमलावर खुलेआम फरसे से हमला कर फरार हो गया। क्षेत्र के लोगों ने मांग की है कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करे ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
गरौठा पुलिस ने बताया कि हमले के पीछे की असल वजह की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह मामला आपसी रंजिश या किसी पुरानी कहासुनी से जुड़ा हो सकता है। फिलहाल पुलिस ने घायल के बयान दर्ज करने की तैयारी की है, और हमलावर की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।











