मामूली विवाद में कुल्हाड़ी से हमला : झांसी में अधेड़ लहूलुहान, हालत नाज़ुक

झांसी। जनपद के समथर थाना क्षेत्र में शनिवार को मामूली विवाद में खूनी संघर्ष हो गया। घटना उस वक्त हुई, जब अतर यादव कस्बा के पास मवेशी चराने गया था। तभी एक खेत मालिक से उसका झगड़ा हो गया, किसान से उसके साथ मारपीट कर दी। अतर की हालत नाज़ुक बताई गई है।

समथर कस्बा के निवासी आनंद कुमार यादव ने बताया, “उसका चाचा अतर यादव कस्बे के नजदीक प्रतिदिन की भांति मवेशी चराने गए थे। एक मवेशी किसान के खेत में चला गया तो वह चाचा से गाली-गलौज करने लगा। जब उन्होंने विरोध किया तो वह मारपीट पर आमादा हो गए। खेत मालिक ने करीब 5 लोगों के साथ मिलकर लाठी-डंडे, लोहा की छड़ और कुल्हाड़ी से चाचा पर हमला कर दिया। कमर में कुल्हाड़ी लगने से वह लहूलुहान होकर जमीन पर कर पड़ा।”

आनंद के अनुसार, यह सूचना मिलते ही समथर पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए मोंठ सीएचसी में भर्ती कराया, जहां हालत नाजुक होने पर झांसी रेफर कर दिया गया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस का बयान सामने नहीं आया, देखना होगा क्या कार्रवाई होती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर