
देवरिया : फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम एमडीए अभियान के दौरान पेशेंट स्टेक होल्डर प्लेटफार्म पीएसपी के सदस्य फाइलेरिया की गंभीरता के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं। अभियान में दवा खाने से इनकार करने वाले लोगों को पीएसपी सदस्य बीमारी की गंभीरता के बारे में बताते हुए, उन्हें दवा खाने के लिए राजी कर दवा का सेवन करा रहे हैं और टीम का सहयोग कर रहे हैं।
भलुअनी ब्लॉक के आयुष्मान आरोग्य मंदिर बढ़या फुलवरिया, आयुष्मान आरोग्य मंदिर खुखुन्दु और आयुष्मान आरोग्य मंदिर बरौली में सीएचओ के नेतृत्व में ग्राम प्रधान, एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी और फाइलेरिया मरीजों के सहयोग से पीएसपी का गठन किया गया है। पीएसपी के माध्यम से फाइलेरिया बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
बढ़या फुलवरिया गांव की आशा कार्यकर्ता सुनैना गांव में फाइलेरिया बीमारी से बचाव के लिए दवा का सेवन कराने गईं तो 7 घरों के लोगों ने दवा खाने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार में किसी को फाइलेरिया नहीं है, तो हम दवा क्यों खाएं। आशा कार्यकर्ता ने इसकी सूचना पीएसपी सदस्य सीएचओ ब्यूटी विश्वास को दी। पीएसपी सदस्य सीएचओ, एएनएम और फाइलेरिया मरीज के साथ एक-एक घर पहुंचीं और परिवार के सदस्यों को बीमारी से होने वाली जटिलता और गंभीरता की जानकारी दी। इसके बाद वे दवा खाने को तैयार हुए। इनकार करने वाले 7 घरों के परिवार के 30 सदस्यों को आशा कार्यकर्ता के सामने दवा खिलवाई गई।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर खुखुन्दु गांव के राजेश रावत के घर आशा कार्यकर्ता मंजू पहुंचीं तो परिवार के लोगों ने दवा का सेवन करने से इनकार कर दिया। पीएसपी सदस्य सीएचओ, सहायिका और फाइलेरिया मरीज राजेश रावत के घर पहुंचे। दवा के महत्व के बारे में बताया और फाइलेरिया मरीज के हाथी पांव को दिखाया। इसके बाद परिवार के 10 सदस्यों ने दवा का सेवन किया।
ये भी पढ़ें: झाँसी : स्वतंत्रता दिवस से पूर्व सघन चेकिंग अभियान, 52 चालान काटे गए
झाँसी : पुलिस ने निकाली “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत भव्य तिरंगा रैली