
नई दिल्ली। आउटर जिला पुलिस की कम्युनिटी पुलिसिंग सेल की ओर से पश्चिम विहार (वेस्ट) स्थित गुरशरण स्कूल में ड्रग्स दुरुपयोग और साइबर क्राइम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को नशे की लत के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और इंटरनेट के सुरक्षित व जिम्मेदार उपयोग के प्रति जागरूक बनाना था। इस दौरान अधिकारियों ने विद्यार्थियों को बताया कि नशे से न सिर्फ सेहत बल्कि भविष्य भी प्रभावित होता है। साथ ही उन्हें “नो टू ड्रग्स” का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया गया।
सेशन में छात्रों को विभिन्न साइबर अपराधों जैसे ऑनलाइन फ्रॉड, साइबर बुलिंग और सोशल मीडिया के दुरुपयोग से बचाव के उपाय भी बताए गए। इंटरएक्टिव सत्र में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने सवाल पूछे।
स्कूल प्रबंधन ने आउटर जिला पुलिस के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में सकारात्मक सोच और सुरक्षित वातावरण बनाने में सहायक हैं।