नरसिंहगढ़ बाइपास पर ऑटो-ट्रक हादसा, सात घायल

राजगढ़ : राष्ट्रीय राजमार्ग -46 पर नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र में बाइपास के समीप यात्रियों से भरा आटो पीछे से ट्रक से टकरा गया, हादसे में आटो चालक सहित सात लोग घायल हो गए, जिन्हें एम्बूलेंस वाहन की मदद से सिविल अस्पताल नरसिंहगढ़ पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

पुलिस ने बुधवार को अज्ञात चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। पुलिस के अनुसार बीती रात हाइवे स्थित बाइपास के समीप भोपाल से राजगढ़ उर्स मेला में शामिल होने जा रहा यात्रियों से भरा आटो पीछे से ट्रक से टकरा गया, हादसे में आटो चालक बंटी मीना(22) साल, सलमान शाह(25) साल,खुशनुमा (23) साल, सलीम शाह(58)साल,नगमा (23)साल,शाहरुख शाह(26)साल और विलकिश (55)साल निवासी गेहूंखेड़ा भोपाल घायल हो गए।

सूचना पर पहुंचे एम्बूलेंस वाहन की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। बताया गया है कि गेहूंखेड़ा निवासी 13 लोग आॅटो में सवार होकर राजगढ़ में आयोजित उर्स मेला देखने जा रहे थे तभी नरसिंहगढ़ बाइपास पर हादसे का शिकार हो गए, दुर्घटना में आॅटो आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें