मेटा के ऑटो ट्रांसलेशन से हुई भारी गलती, कर्नाटक CM सिद्धारमैया को बताया दिवंगत

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मेटा के ऑटो ट्रांसलेशन टूल ने एक बड़ी चूक कर दी है। यह चूक उस वक्त सामने आई जब कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दक्षिण भारतीय फिल्मों की दिग्गज अभिनेत्री बी. सरोजा देवी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कन्नड़ में एक पोस्ट किया।

ट्रांसलेशन में बड़ी भूल

मेटा के टूल ने कन्नड़ में लिखे इस संवेदनात्मक संदेश का अंग्रेजी में अनुवाद करते हुए न केवल संदेश को गलत ढंग से प्रस्तुत किया, बल्कि खुद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को ही ‘दिवंगत’ घोषित कर दिया। ऑटो ट्रांसलेशन में लिखा गया – “Chief Minister Siddaramaiah passed away yesterday…” यानी “मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का कल निधन हो गया।”

मुख्यमंत्री ने जताई नाराजगी

इस चौंकाने वाली गलती पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने मेटा को X पर टैग करते हुए लिखा “Meta प्लेटफॉर्म्स पर कन्नड़ कंटेंट का दोषपूर्ण ऑटो-ट्रांसलेशन तथ्यात्मक रूप से गलत है और यह यूजर्स को भ्रमित कर रहा है। आधिकारिक संवाद में यह गंभीर परिणाम ला सकता है।”

मेटा को भेजी गई औपचारिक शिकायत

सिद्धारमैया के मीडिया सलाहकार केवी प्रभाकर ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए 16 जुलाई को मेटा को ईमेल के माध्यम से औपचारिक शिकायत भेजी। उन्होंने आग्रह किया कि जब तक ऑटो-ट्रांसलेशन टूल की सटीकता की पुष्टि नहीं हो जाती, तब तक कन्नड़ से अंग्रेजी अनुवाद की यह सेवा अस्थायी रूप से बंद कर दी जाए।

“यूजर्स को गलत सूचना मिल रही” – सीएमओ

प्रभाकर ने कहा, “कई बार मेटा का ऑटो ट्रांसलेशन कन्नड़ भाषा के मूल अर्थ को बदल देता है। यह तब और भी खतरनाक हो जाता है जब अनुवाद किसी संवेदनशील या आधिकारिक सूचना से जुड़ा हो।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि आम लोग यह समझ नहीं पाते कि वे जो पढ़ रहे हैं वह स्वचालित अनुवाद है, न कि मूल वक्तव्य।

ये भी पढ़ें:

जलालुद्दीन छांगुर की ‘ब्लैक फंडिंग’ डायरी : नसरीन के पास छुपे हैं सत्ता के राज…कई नेता-अफसर होंगे बेनकाब
https://bhaskardigital.com/jalaluddin-changurs-black-funding-diary-nasreen-has-the-secrets-of-power-hidden-many-leaders-and-officers-will-be-exposed/

मुरादाबाद में दो मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू युवकों से रचाई शादी, आर्य समाज मंदिर में लिए सात फेरे
https://bhaskardigital.com/two-muslim-girls-married-hindu-boys-in-moradabad-took-seven-rounds-in-arya-samaj-temple/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत