
टूंडला फिरोजाबाद टूण्डला चौराहे पर ऑटो चालकों ने असामाजिक तत्वों द्वारा दबंगई व गुण्डागर्दी के बल पर जबरन अवैध रूप से वसुली किये जाने के सम्बन्ध में तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ऑटो चालकों ने ज्ञापन में बताया कि हम लोग टूंडला पचोखरा एटा रोड पर ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। हरपाल पुत्र नामालूम निवासी ग्राम धर्मपूर, तहसील टूण्डला एवं राकेश पुत्र नामालूम निवासी ग्राम गढी जादी, तहसील-टूण्डला द्वारा हम ऑटो चालाको से दबंगई व गुण्डागर्दी के बल पर जबरन अवैध रूप से वसूली की जा रही है। नगर पालिका द्वारा ठेका अंतर्गत 10 की रसीद कटती है, और ये लोग हमसे 30 से 50 रुपये ले रहे हैं,और विरोध करने पर उक्त हरपाल एवं राकेश हमारे साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट करने पर आमादा हो जाते हैं और हमको ऑटो नहीं चलाने दे रहे हैं जिस कारण हमको अपने परिवार की रोजीरोटी चलाना बहुत मुश्किल हो गया है। टेंपो चालकों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी शीलू सिकरवार भी पहुंच गए। इस दौरान दर्जनों ऑटो चालक मौजूद रहे।










