अवैध काॅलोनियों पर प्राधिकरण सख्त

-52 अवैध काॅलोनियों को किया गया था चिन्हित

-38 पर चल चुका है एमवीडीए का महाबली

प्रेम चतुर्वेदी

मथुरा। शहरी क्षेत्र में कुकुरमुत्तों की तरह विकसित हो रहीं अवैध काॅलोनियों पर एमवीडीए की नजर टेडी हो गई है। यमुना खादर से शहर को आने वाले मुख्य मार्गों पर इनमें से अधिकांश काॅलोनियों को विकसित किया गया है। एमवीडीए ने 52 अवैध काॅलोनियों को चिन्हित किया था। पिछले वर्ष से 31 मार्च 2022 तक 30 काॅलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाही की जा चुकी थी। लेकिन विधान सभा और विधान परिषद चुनाव के चलते आगे कार्रवाई नहीं हो सकी। विभाग ने फिर एक अप्रैल के बाद कार्यवाही तेज की है। इसी महीने एमवीडीए ने आठ अवैध काॅलोनियों पर कार्रवाही की है। सचिव एमवीडीए राजेश कुमार ने बताया कि पांच अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच आठ अवैध काॅलोनियो पर कार्रवाही की गई है। यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।
पांच अप्रैल को मनोज कुमार की राधाकृष्ण धाम कालोनी, डीग वाइपास से 100 मीटर दूरी पर बाबूलाल काॅलेज मौजा सकीतरा थाना गोवर्धन तथा बरसाना रोड पर नीयर वाईपास कीतरा बरसाना रोड सकीतरा गोवर्धन पर विकसित की जा रही काॅलोनी पर भी बुल्डोजर चला।
छह अप्रैल को तीन स्थानों पर कार्रवाही की गई। इस दौरान दो कार्रवाही राल और एक राधा कुंड छटीकरा रोड पर हुई। छह अप्रैल को थाना हाइवे क्षेत्र में छटीकरा राधाकुंड रोड पर फ्लाई ओवर से राधाकुंड की ओर 250 मीटर विकसित की गई आवासीय काॅलोनी पर कार्रवाही की गई। वहीं ग्राम राल के बाईं ओर मुख्य छटीकरा राधाकुंड रोड हाइवे पर आवासीय निर्माण को ध्वस्त किया गया। तीसरी कार्रवाही थाना हाइवे क्षेत्र में बनाए जा रहे अवासीय निर्माण को छटीकरा राल मुख्य मार्ग ग्राम राल थाना हाइवे पर की गई। इसके अगले दिन सात अप्रैल को नरसी विहार सिटी गेट के अंदर सौंख रोड नसरी विहार काॅलोनी थाना हाइवे पर पर कार्रवाही की।
12 अप्रैल को मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने चार बिल्डरों की दो कालोनियों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाही की गई। इन काॅलोनियों पर पूर्व में एमवीडीए ने नोटिस दिया था। कई बार काॅलोनाइजर को अपना पक्ष रखने और काॅलोनी की वैधता साबित करने के लिए साक्ष प्रस्तुत करने का मौका दिया गया। इस दौरान काॅलोनाइजर अपनी तरफ से काॅलोनियों की वैधता संबंधी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सके। राजेंद्र सिंह व जगदीश नौहवार द्वारा भरतपुर रोड पर चंदनवन पब्लिक स्कूल के पास तथा लाल सिंह व ललित कुमार द्वारा चंदनवन स्कूल से आगे अवैध रूप से भू विभाजन कर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। जिस पर प्राधिकरण द्वारा उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एंड विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए वाद दायर किया था। इस कारण सचिव राजेश कुमार द्वारा अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी के तोड़ने के आदेश पारित किए थे। आदेशों के अनुंपालन में मंगलवार को थाना हाईवे पुलिस बल व प्राधिकरण स्टाफ की उपस्थिति में अधिशासी अभियंता कौशलेंद्र चैधरी के नेतृत्व में तोड़ने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान अवर अभियंता मनीष तिवारी, दिनेश कुमार, मनोज अग्रवाल, अनिरुद्ध यादव और सुनील शर्मा मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें