
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने एशेज इतिहास में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट के दूसरे दिन स्मिथ एशेज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान स्मिथ ने इंग्लैंड के महान बल्लेबाज जैक हॉब्स को पीछे छोड़ा। हॉब्स ने एशेज में 41 मैचों की 71 पारियों में 3636 रन बनाए थे, उनका औसत 54.26 रहा, जिसमें 13 शतक और 15 अर्धशतक शामिल थे।
स्टीव स्मिथ अब एशेज में 41 मैचों की 73 पारियों में 3644 रन बना चुके हैं। उनका औसत शानदार 56.93 का है। इस दौरान उन्होंने 13 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं। इस सूची में स्मिथ से आगे केवल ऑस्ट्रेलियाई महान खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन हैं, जिन्होंने एशेज में 37 मैचों की 63 पारियों में 5028 रन बनाए थे। ब्रैडमैन का औसत 89.78 रहा और उन्होंने 19 शतक व 12 अर्धशतक जड़े थे।
इस बीच, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट भी इस सूची में आठवें स्थान पर मौजूद हैं। पहली पारी में 160 रन की शानदार पारी खेलने वाले रूट ने एशेज में अब तक 39 मैचों की 74 पारियों में 2822 रन बनाए हैं। उनका औसत 41.50 का है, जिसमें छह शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं।
मैच की बात करें तो स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में अपना 37वां टेस्ट शतक भी जड़ा। यह उनका एशेज में 13वां शतक रहा, जिससे उन्होंने जैक हॉब्स (12 शतक) को पीछे छोड़ दिया। इस मामले में स्मिथ से आगे केवल डॉन ब्रैडमैन हैं, जिन्होंने एशेज में 19 शतक लगाए थे।
ट्रेविस हेड की 163 रन की शानदार पारी और स्मिथ के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले में मजबूत पकड़ बना ली है और इंग्लैंड के 384 रन के स्कोर को पार कर लिया है।
इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 97.3 ओवर में 384 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 242 गेंदों पर 160 रन की बेहतरीन पारी खेली, जबकि हैरी ब्रूक ने 97 गेंदों पर 84 रन बनाए। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 169 रन की अहम साझेदारी हुई। इसके अलावा रूट और विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ (76 गेंदों पर 46 रन) के बीच 94 रन की साझेदारी भी देखने को मिली।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी में माइकल नेसर ने 4/60 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। मिचेल स्टार्क को 2/93 और स्कॉट बोलैंड को 2/85 विकेट मिले।
संक्षिप्त स्कोर:
इंग्लैंड: 384 रन (जो रूट 160, हैरी ब्रूक 84; माइकल नेसर 4/60, स्कॉट बोलैंड 2/75)
ऑस्ट्रेलिया: 281/3 (ट्रेविस हेड 165, स्टीव स्मिथ 65*; बेन स्टोक्स 2/63)















