
एडिलेड . सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (नाबाद 100) के आतिशी शतक से ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को पहले टी-20 मुकाबले में रविवार को 134 रन के बड़े अंतर से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया की टी-20 में रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है।
ऑस्ट्रलिया ने 20 ओवर में दो विकेट पर 233 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद श्रीलंका को नौ विकेट पर 99 रन पर थाम लिया। मात्र 56 गेंदों पर 10 चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाने वाले वार्नर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आज 33 वर्ष के हो गए वार्नर ने टी-20 में अपना पहला शतक बनाकर खुद को जन्मदिन का शानदार तोहफा दे दिया। वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया की पारी की आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया और हवा में उछलते हुए इसका जश्न मनाया।
https://youtu.be/gFkxssu9NtY
वार्नर ने पहले विकेट के लिए कप्तान आरोन फिंच के साथ 10।5 ओवर में 122 रन की जबरदस्त साझेदारी की। फिंच ने 36 गेंदों पर 64 रन में आठ चौके और तीन छक्के लगाए। वार्नर ने आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के साथ दूसरे विकेट के लिए 107 रन जोड़े। मैक्सवेल ने मात्र 28 गेंदों पर 62 रन में सात चौके और तीन छक्के उड़ाए। श्रीलंका की तरफ से कासुन रजिता ने चार ओवर में 75 रन लुटाये जो टी-20 के इतिहास में सबसे महंगी गेंदबाजी है।
T20 batting is always evolving of course. And here’s @davidwarner31, the switch-hitter of renown, putting on an exhibition of ambidextrous batting in the nets at @TheAdelaideOval @cricbuzz #AUSvSL pic.twitter.com/GYBupoCo3z
— Bharat Sundaresan (@beastieboy07) October 26, 2019
श्रीलंका की टीम विशाल लक्ष्य के जवाब में कभी भी मुकाबले में खड़ी नहीं हो पायी और पूरे 20 ओवर में 99 रन ही बना सकी। श्रीलंका की तरफ से दासुन शनाका ने सर्वाधिक 17 और कुशल परेरा ने 16 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जम्पा ने तीन और पैट कमिंस तथा और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट लिए।















U19 एशिया कप फाइनल: भारत-पाकिस्तान आमने-सामने, कुछ ही देर में खेल की शुरुआत