
हांगकांग। टिन क्वॉन्ग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड में खेले जा रहे हांगकांग सिक्सेस 2025 टूर्नामेंट में एक बार फिर रोमांचक और तेज-तर्रार मुकाबले देखने को मिले। इस टूर्नामेंट के दौरान ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
हालांकि, भारतीय टीम के लिए दिन निराशाजनक रहा। टीम इंडिया को लगातार तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।
भारत की हार से निराशा
पूल ‘सी’ के अहम मुकाबले में भारत को कुवैत के खिलाफ जीत की सख्त जरूरत थी, लेकिन टीम 27 रनों से हार गई। कुवैत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 107 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत 79/6 पर ही सिमट गया। कुवैत के यासिन पटेल ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3/23 के आंकड़े दर्ज किए। इस हार के साथ पाकिस्तान और कुवैत क्वार्टरफाइनल में पहुंचे, जबकि भारत को बाउल स्टेज में जाना पड़ा।
बाउल स्टेज में भी जारी रही भारत की मुश्किलें
यूएई के खिलाफ भारत ने अच्छी शुरुआत की थी। अभिमन्यु मिथुन (16 गेंदों में 50 रन) और दिनेश कार्तिक (14 गेंदों में 42 रन) ने तेज पारियां खेलीं, लेकिन टीम 108 रन का स्कोर बचाने में नाकाम रही। यूएई के खालिद शाह ने 14 गेंदों में 50 रन ठोककर अपनी टीम को चार विकेट से जीत दिला दी।
नेपाल के खिलाफ भारत की स्थिति और भी खराब रही। नेपाल ने छह ओवर में 137/0 का विशाल स्कोर बनाया, जबकि भारत मात्र 45/6 पर ढेर हो गया। नेपाल के राशिद खान ने 17 गेंदों में 55 रन बनाए और साथ ही गेंदबाज़ी में 3/7 के आंकड़े लेकर शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 54 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। बेन मैकडरमॉट (14 गेंदों में 51 रन) और कप्तान एलेक्स रॉस (11 गेंदों में 50 रन) ने आतिशी अर्धशतक जड़े, जबकि क्रिस ग्रीन ने 3/32 लेकर गेंदबाज़ी में कमाल दिखाया।
दूसरी ओर, पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को पांच विकेट से मात दी। दक्षिण अफ्रीका ने 102/3 का स्कोर बनाया, जिसे पाकिस्तान ने मात्र 3.5 ओवर में हासिल कर लिया। अब्दुल समद ने केवल 10 गेंदों में ताबड़तोड़ 50 रन ठोककर टीम को शानदार जीत दिलाई।
सेमीफाइनल मुकाबला 9 नवम्बर को
अब 9 नवम्बर को पहला सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। वहीं, भारत अपना अंतिम बाउल मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा।















