‘यूपी आए इलाज कर देंगे…’ बजट सत्र पर औरंगजेब की चर्चा, सीएम योगी अबु आजमी पर भड़के

लखनऊ : सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद में महाकुंभ के सफल आयोजन पर चर्चा की। उन्होंने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक पार्टियां महाकुंभ के आयोजन से असंतुष्ट थीं और इसके संबंध में गलत सूचनाएं फैला रही थीं। इसके बावजूद, जनता की आस्था में कोई कमी नहीं आई, और देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने महाकुंभ की खुले दिल से सराहना की। इसके बाद सीएम योगी ने महाराष्ट्र में उठे औरंगेज की चर्चा की। उन्होंने कहा कि औरंगजेब की तारीफ करने वाले समाजवादी पार्टी के विधायक अबु आजमी की जमकर आलोचना की। सीएम योगी ने कहा, “अबु आजमी को यूपी भेज दीजिए, यहां हम उनका इलाज कर देंगे।”

सीएम योगी ने बताया कि 45 दिनों के इस आयोजन में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया, जिनमें 33 करोड़ महिलाएं शामिल थीं। इस दौरान एक भी छेड़खानी, लूट या हत्या जैसी अप्रिय घटना नहीं हुई, जो सनातन धर्म के सामाजिक अनुशासन को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में जातिवाद, क्षेत्रवाद, मत या मजहब के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया गया, जो ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे संतु निरामया’ के आदर्श का पालन है।

इसके अतिरिक्त, सीएम योगी ने विधानसभा में एक नाविक परिवार की सफलता की कहानी साझा की, जिसने महाकुंभ के दौरान 130 नौकाओं के माध्यम से 45 दिनों में 30 करोड़ रुपये की शुद्ध बचत की। इससे स्पष्ट है कि महाकुंभ ने स्थानीय व्यवसायों को भी लाभ पहुंचाया।

महाकुंभ के आयोजन में लगभग 7,500 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, जबकि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को अनुमानित रूप से 3.5 लाख करोड़ रुपये का लाभ हुआ। सीएम योगी ने इसे सनातन धर्म के लिए गौरव की बात बताते हुए कहा कि इस आयोजन की सफलता की गूंज दुनिया भर में सुनाई देगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई