
Auraiya : उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के बेला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक ने अपने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
बेला थाना अध्यक्ष गंगा दास गौतम ने बताया कि मृतक की पहचान याकूबपुर गांव में रहने वाले जीवन के रूप में हुई है। परिजनाें ने बताया कि युवक घर के अंदर कमरे में साड़ी के सहारे फंदे पर झूलता मिला। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, जिसके बाद थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आवश्यक जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए चिचोली भेज दिया है। प्रारंभिक जानकारी में यह भी सामने आया है कि मृतक शराब का आदी था, हालांकि आत्महत्या के वास्तविक कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी। घटना से परिवार एवं क्षेत्र में शोक की लहर है।











