Auraiya : महिला ने पति सहित पांच पर दर्ज कराई बंधक बनाकर गैंग रेप की रिपोर्ट

Auraiya : अयाना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने जबरन शादी करवाए जाने व पति सहित पांच लोगों पर बंधक बनाकर गैंग रेप करने सहित कई आरोप लगाए हैं। मामले में कोर्ट के आदेश पर सभी के ​खिलाफ अयाना थाना में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जालौन जिले के चुर्खी के बमहौरा निवासी एक महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी नौ मई 2015 को अयाना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी प्रवेंद्र कुमार के साथ करवाई गई थी। शादी के बाद से ही पति मारपीट कर वैश्यावृति करने का दबाव बनाता था। आरोप लगाया कि पति उसे नशीली दवाइयां ​खिला देता था। इसके बाद पति उसका अपने चचेरे भाई पंकज, दीपक, ​शिवम निवासी बमहौरा, चचेरे बहनोई अ​खिलेश निवासी महारतपुर से यौन संबंध बनवाता था। विरोध करने पर जान से मारकर यमुना नदी में फेंकने की धमकी देते थे।

पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि आए दिन उसके साथ घर पर कार में दुष्कर्म करते थे। इसके एवज में पति आरोपिताें से रुपये, शराब व गोस्त आदि खाता था। महिला किसी तरह आरोपिताें के चंगुल से भागकर औरैया पहुंची और 16 जून को रजिस्टर्ड डाक के जरिए पुलिस अधीक्षक को ​शिकायती पत्र दिया, मगर कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद उसे कोर्ट का सहारा लेना पड़ा। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मामले में कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच कर कर्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Maharajganj : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में लापरवाही उजागर,करोड़ों की परियोजना पर भ्रष्टाचार के साए

मीरजापुर : विषाक्त पदार्थ खाने से युवक की मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें