Auraiya : नेशनल हाईवे पर ट्रक की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत

Auraiya : उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर बाकरपुर बोहरा गांव के समीप बीती रात्रि एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक पर सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

सीओ सिटी अशोक कुमार ने बताया कि देर रात कंट्रोल रूम के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि हाईवे पर ट्रक और बाइक की भिड़ंत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि हादसे में भूप सिंह पुत्र मानसिंह (उम्र लगभग 30 वर्ष) निवासी खरका की मढैया की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो चुकी थी। वहीं गंभीर रूप से घायल महाराज सिंह पुत्र नाथूराम (उम्र लगभग 40 वर्ष) को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया।

दोनों मृतक एक ही गांव के निवासी थे और राजमिस्त्री का काम करते थे। अचानक हुए इस हादसे से गांव में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

मृतकों के शवों का पंचायतनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें