
औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में अब किसानों को खाद वितरण के लिए खतोनी लेकर सहकारी समितियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। जनपद में सहकारी विभाग द्वारा पासबुक प्रणाली लागू की जा रही है, जिसके तहत किसानों को खाद पासबुक के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। इस नई व्यवस्था के लागू होने से किसानों को बार-बार दस्तावेज़ प्रस्तुत करने की झंझट से राहत मिलेगी और खाद वितरण की प्रक्रिया अधिक पारदर्शी बनेगी।
एआर कोऑपरेटिव संजय वर्मा ने बताया कि समिति के सदस्य किसानों को अब पासबुक जारी की जा रही है। इस पासबुक में किसान के खेतों का विवरण, रकबा, फसल, खाद की मात्रा और खपत का पूरा ब्यौरा दर्ज रहेगा। किसानों को उनके कृषि रकबे के अनुसार ही खाद का आवंटन किया जाएगा। यह नई प्रणाली वर्ष 2024 से पूरी तरह लागू कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि जनपद की 79 सहकारी समितियों में से 75 समितियां सक्रिय हैं। इन समितियों में सदस्यता अभियान तेजी से चल रहा है। अब तक 1.21 लाख किसानों को सदस्य बनाया जा चुका है, जबकि दिसंबर माह तक यह संख्या डेढ़ लाख से अधिक पहुंचने की संभावना है।
सदस्य किसानों को पासबुक वितरण का कार्य जारी है और 31 दिसंबर तक सभी किसानों को पासबुक मिल जाएगी। एक किसान को केवल एक पासबुक दी जाएगी, जिससे खाद वितरण में पारदर्शिता बनी रहे।
सहकारी विभाग का कहना है कि इस नई व्यवस्था से न केवल किसानों को सुविधा मिलेगी बल्कि खाद की कालाबाजारी और फर्जीवाड़े पर भी अंकुश लगेगा। अब किसानों को समय पर और पूरी मात्रा में खाद मिल सकेगी।
यह भी पढ़े : इसी दिन का इंतजार था… गोरखपुर में 9वीं की छात्रा से टीचर ने की अश्लील हरकत! बाहों में लेकर देने लगा धमकी














