औरैया : पीएम सुरक्षित मातृत्व दिवस पर अधीक्षक ने मरीजों को बांटे फल

औरैया। बिधूना प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना पर आयोजित कार्यक्रम में सीएचसी अधीक्षक द्वारा गर्भवती महिलाओं को फल व आवश्यक दवाएं वितरित किए जाने के साथ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ0 अविचल पांडे ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को समय-समय पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर अपने स्वास्थ्य की जांचें कराने के साथ गर्भ के दौरान आवश्यक दवाएं भी लेनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि स्वस्थ सुरक्षित प्रसव के लिए महिलाओं को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसव कराना चाहिए साथ ही नवजात शिशुओं के निर्धारित टीकाकरण आदि के नियमों का भी पालन करना चाहिए ताकि शिशु भी स्वस्थ रह सके।

इस मौके पर डॉ0 दीप्ति, डॉ0 मनीष त्रिपाठी, डॉ0 आर0जी0 मिश्रा, डॉ0 पुष्पेंद्र सिंह चीफ फार्मासिस्ट, अवधेश सेंगर नर्स मेंटर, पदम सिंह, योगेंद्र चैहान, राजीव कुमार आदि चिकित्सा कर्मी प्रमुख रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम के मौके पर अधीक्षक डॉ अभिषेक पांडे द्वारा गर्भवती महिलाओं को आवश्यक दवाएं वह फल भी वितरित किए गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें