Auraiya : आवारा गोवंश 30 सितंबर तक गौशालाओं में संरक्षित हों, अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

Auraiya : जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में जूम मीटिंग के माध्यम से अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री संदर्भ, जन सुनवाई पोर्टल, तहसील दिवस व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायत का निस्तारण तभी सार्थक है जब शिकायतकर्ता पूरी तरह संतुष्ट हो। सभी विभागाध्यक्षों को प्रतिदिन शिकायतों की समीक्षा करने के निर्देश दिए, ताकि कोई मामला डिफाल्टर श्रेणी में न आए और जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके।

जिलाधिकारी ने आवारा गौवंश की समस्या पर विशेष ध्यान देते हुए सभी अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत को निर्देश दिए कि थानाध्यक्षों के सहयोग से 30 सितम्बर तक अभियान चलाकर आवारा गौवंश को निकटवर्ती गौशालाओं में भिजवाना सुनिश्चित करें। अभियान के दौरान आवश्यकता अनुसार पुलिस बल भी तैनात रहे। उन्होंने मृत गोवंशों के निस्तारण के लिए कंट्रोल रूम में कार्मिकों की नियुक्ति करने के निर्देश भी दिए।

मुख्य विकास अधिकारी व खंड विकास अधिकारियों को अपने कार्यक्षेत्र में निवास करने के निर्देश दिए गए, साथ ही राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी क्षेत्रीय निवास सुनिश्चित करने को कहा गया। अधिशाषी अभियंता लघु सिंचाई को निर्देशित किया गया कि खराब ट्यूबवेलों की मरम्मत कर उन्हें संचालित किया जाए तथा धनाभाव होने पर शासन से बजट की मांग की जाए।

जिलाधिकारी ने अवैध खनन पर सख्त रुख अपनाते हुए खनन अधिकारी को चेतावनी दी कि खनन विभाग की जिम्मेदारी है कि अवैध खनन पर रोक लगाई जाए। इसके लिए पुलिस व उप जिलाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर नियमित चेकिंग व प्रवर्तन की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें