
Auraiya : उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने जूम मीटिंग के माध्यम से विभिन्न शासकीय कार्यों और योजनाओं की समीक्षा की। डीएम ने इस दाैरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि आईजीआरएस तथा सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त सभी शिकायती एवं समस्या संबंधी प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टि पूर्ण निस्तारण हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि संतुष्टि प्रतिशत बढ़ाना प्राथमिकता है और इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग से संबंधित गहन मतदाता पुनरीक्षण, डुप्लीकेट मतदाता सत्यापन तथा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) को महत्वपूर्ण बताते हुए उप जिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारियों को आज ही ग्राम प्रधानों सहित संबंधितों की बैठक बुलाने के निर्देश दिए। उन्होंने एसआईआर से जुड़े प्रपत्रों को शीघ्र जमा कराने और इसकी प्रगति तेज करने को कहा।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऐप चलाने में असमर्थ बीएलओ को तत्काल प्रशिक्षित किया जाए तथा विकासखंड स्तर पर फीडिंग कार्य तेजी से पूर्ण कराया जाए। साथ ही बूथवार तैनात बीएलओ को बीएलए व वालंटियर की सूची व्हाट्सएप पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने 21 नवंबर तक डिफॉल्ट होने वाले सभी संदर्भों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में ग्राम प्रधानों का सहयोग लेकर इसे समय से पूरा करने पर जोर दिया।












