औरैया : आरक्षी भर्ती अभ्यर्थियों ने डीएम से मांगी इच्छा मृत्यु

एस.खान

औरैया। उत्तर प्रदेश आरक्षी भर्ती 2013 के मेडिकल पास अभ्यर्थियों ने सोमवार को ककोर मुख्यालय पहुंचकर धरना देकर जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने इच्छा मृत्यु का आवेदन किया है। साथ ही अभ्यर्थियों ने तत्काल नियुक्ति किए जाने की मांग की है।उत्तर प्रदेश आरक्षी भर्ती 2013 की मेडिकल पास अभ्यर्थियों ने सोमवार को ककोर मुख्यालय पहुंचकर जिला अधिकारी अभिषेक सिंह को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि 11786 अभ्यर्थी आरक्षी भर्ती 2013 से संबंधित सभी अभ्यर्थियों को वर्ष 2013 से 2019 तक अत्यधिक शारीरिक व मानसिक एवं आर्थिक रूप से शोषित व परेशान किया जा चुका है।

जिसके चलते उनका आत्मविश्वास लगभग समाप्त हो गया है। सभी अभ्यर्थियों में निराशा का भाव इस प्रकार व्याप्त है कि भविष्य में वह अपना जीवन यापन , आत्मसम्मान के साथ करने में असमर्थ हैं, और जिस जीवन में व्यक्ति का सम्मान ही नही बचा हो तो उस जीवन से तो मर जाना ही अच्छा होगा। ऐसी स्थिति में उत्तर प्रदेश आरक्षी भर्ती 2013 के समस्त चिकित्सा परीक्षा पास 11786 अभ्यर्थी अपने पूरे होशो हवास में इच्छा मृत्यु की मांग करते हैं। सभी अभ्यर्थियों को इस दयनीय स्थिति में पहुंचाने के लिए सर्वाधिक जिम्मेदारी हमारी प्रदेश सरकार व प्रशासन उत्तर प्रदेश प्रोन्नति बोर्ड की है। सभी अभ्यर्थियों के साथ शोषण होने का संक्षेप विवरण बताते हुए उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार सपा के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में वर्ष 2013 में उत्तर प्रदेश आरक्षी 41610 पदों के लिए आवेदन मांगा गया था।

इन पदों पर लगभग 22 लाख अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए बुलाया गया था। परीक्षा के सभी चरणों में प्रारंभिक लिखित परीक्षा शारीरिक दक्षिता परीक्षा मुख्य रूप से बुलाया गया।  सभी का परीक्षण पूर्ण कराने के बाद 26 जुलाई 2015 को 38 315 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयन करके ट्रेनिंग पर भेजा गया। इसके अलावा शेष रिक्त पदों को अग्रसारित कर दिया गया।  अग्रसारित अभ्यर्थी न्यायालय की शरण में गये।

जिस में सुनवाई के उपरांत 4 मई 2018 को प्रदेश सरकार को निर्देशित किया गया, कि अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द नियुक्ति प्रदान की जाए। आरक्षण में त्रटिया की गई हैं। सभी अभ्यर्थियों को तत्काल नियुक्ति प्रदान की जाए। अन्यथा उन्हें इच्छा मृत्यु स्वीकृति प्रदान की जाए। इस मौके पर प्रमुख रूप से अकबर सिंह, सत्येंद्र यादव ,आशीष कुमार, शरद यादव, गजेंद्र सिंह, पीयूष यादव, चंद्रशेखर, सुरेंद्र कुमार, दीप सिंह, आकांक्षा तिवारी, संध्या सिंह, अभय सिंह, जितेंद्र यादव व रवि कुमार समेत अन्य अभ्यर्थी शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें