औरैया : प्रेम प्रसंग में विवाहिता ने खाया जहर, सदमे में पति का हुआ ये हाल



औरैया। बिधूना कोतवाली क्षेत्र के गांव साहसपुर में एक विवाहिता राजरानी ने प्रेम प्रसंग में जहर खाकर जान दे दी। उसका पति शव देख कर फूट फूटकर रोया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैरिकेडिंग कर फॉरेंसिक टीम को बुलाया। महिला के पति की तरफ से गांव के ही एक युवक के खिलाफ तहरीर दी गई है। कोतवाली क्षेत्र के गांव साहसपुर निवासी धर्मवीर सिंह की शादी मुराजगंज के जुलूपुर निवासी राजरानी से 2003 में हुई थी। धर्मवीर सिंह दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है। पत्नी राजरानी अपने तीन बच्चों के साथ गांव में रहती थी।

ग्रामीणों की दबी जुबान से यह बताया जा रहा है कि राजरानी के गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध हो गए थे। बीते रविवार को धर्मवीर सिंह दिल्ली से लौटा तो प्रेम प्रसंग को लेकर राजरानी से विवाद हुआ। गुस्से में पति ने बिधूना थाने जाकर युवक के खिलाफ तहरीर दे दी। इसके बाद वह दिन में बच्चों सहित दिल्ली जा रहा था, तभी दोपहर में राजरानी ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर गांव के ही प्राइवेट चिकित्सक के पास पहुंचे जहां उसने मृत घोषित कर दिया। इस पर पति शव को प्रेमी के दरवाजे रखकर फूट फूटकर रोने लगा।

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे और बैरिकेडिंग कर मामले की जांच में जुट गये। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पति धर्म वीर सिंह की तरफ से कोतवाली बिधूना में गांव के एक युवक के खिलाफ तहरीर दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें