औरैया : घायल वृद्ध की इलाज के दौरान हुई मौत

फफूंद/औरैया। थाना क्षेत्र के गांव केशमपुर जारहे साइकिल सवार एक 82 वर्षीय व्रद्ध को अज्ञात वहान ने टक्कर मारकर घायल कर दिया था। बुधवार की रात्रि को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

थाना क्षेत्र के गांव केशमपुर पसईपुर निवासी 82 वर्षीय रामेश्वर दयाल विगत 20 फरवरी दिन सोमवार को फफूंद कस्बा से बाजार करके अपने घर साइकिल से वापस घर जारहे थे, जैसे ही वह फफूंद बाबरपुर मार्ग पर स्थित माता रानी मन्दिर के पास पहुचा तभी पीछे से आरहे आज्ञात वहान ने उनको टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया था। बुधवार की रात्रि में उसकी इलाज के दौरान सैफई मेडिकल कालेज में मौत हो गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें